समाचार सच, हल्द्वानी। संभागीय परिवहन कार्यालय में वरिष्ठ प्रशासिनक अधिकारी के पद पर पदोन्नति की मांग को लेकर परिवहन मिनिस्ट्रियल कर्मचारियों द्वारा पूर्ण कार्य बहिष्कार किया गया। उनका कहना था जून 2020 में परिवहन विभाग का नया ढांचा स्वीकृत किया गया था जिसका शासनादेश जारी करते समय वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी के पदों को त्रुटिवश गलत अंकित कर दिया गया। उक्त त्रुटि के निराकरण हेतु कर्मचारी संघ द्वारा लम्बे समय से सरकार को चेतावनियां देते हुए ज्ञापन और 2 घंटे का कार्य बहिष्कार आदि भी किया गया परन्तु इतना समय व्यतीत होने के बाद भी त्रुटि में सुधार नहीं होने के चलते मिनिस्ट्रियल कर्मचारियों को आन्दोलन हेतु बाध्य होना पड़ रह है। प्रर्दशन करने वालों में जिलाध्यक्ष नीरज चौहान, महेन्द्र नेगी, आनंद बल्लभ पाण्डे, श्रीमती पूजा खुल्बे, आनन्द बल्लभ उप्रेती, श्रीमती ज्योति बड़ौला, श्रीमती कल्पना भण्डारी, चंदन मेहरा, खेमसिंह नेगी, राकेश गंगोला, नवनीत जोशी, हरिन्दर सिंह बाफिला, गिरजा शंकर पाण्डे, हिमांशु तड़ागी आदि उपस्थित थे।
कार्य बहिष्कार के चलते दूरदराज स्थानों से आये लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। उनका कहना था कि वह ड्राइविंग लाइसेंस, वाहनों की फिटनेस एवं परमिट इत्यादि के कार्य करवाने आये थे। ज्ञात हो कि आरटीओ कार्यालय शुक्रवार के बाद आज चौथे खुला था लेकिन कर्मचारियों की हड़ताल के चलते कार्यों पर पूर्ण रूप से विराम लगा रहा।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440