-श्रेया ने छात्र-छात्राओं से कहा: शांत दिमाग से सालभर करे पढ़ाई
समाचार सच, हल्द्वानी। सीबींएसई बोर्ड परीक्षा में 99.4 प्रतिशत नंबर लाने वाली हल्द्वानी की श्रेया पांडे की चाह इंजीनियर बनने की है। उन्हांेने 500 में से 497 नंबर के साथ देश में तीसरा स्थान हासिल किया है। श्रेया ने सभी छात्र-छात्राओं का आहवान करते हुए कहा है कि वे शांत दिमाग से सालभर पढ़ाई करें ताकि आखिरी समय में उन्हें किसी तरह की परेशानी न हो।
आर्यमन विक्रम बिरला इंस्टिट्यूट ऑफ लर्निंग की छात्रा श्रेया पांडे ने इस सफलता का श्रेय अपने माता-पिता व विद्यालय के शिक्षक व शिक्षिका को दिया है। श्रेया ने बताया कि उसने जेईई मेन्स का एग्जाम दिया था। जिसमें उसे 99.33 प्रतिशत नंबर हासिल हुए हैं। अब 25 मई को एडवांस क्लियर करना उनका लक्ष्य है।
श्रेया के माता और पिता दोनों हल्द्वानी में नेत्र विशेषज्ञ हैं। श्रेया की मां श्वेता पांडे का कहना है कि उसने कक्षा 10 में भी स्कूल टॉप किया था। उन्होंने बताया कि उनकी बेटी इंजीनियर बनना चाहती है। उन्होंने बताया कि फिलहाल श्रेया पांडे अपने नानी के घर नोएडा गई हुई हैं।
इधर श्रेया पांडे के इस उपलब्धि पर उनके घर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है। परिजन और पड़ोसियों ने टॉपर श्रेया के घर पहुंच कर श्रेया की मेहनत की प्रंशसा की।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440