प्रेमिका की शादी से तिलमिलाए सनकी ने ली मासूम भाई की जान

खबर शेयर करें

समाचार सच, ग्वालियर (एजेन्सी)। शहर में एक सनकी ने अपनी प्रेमिका की शादी कहीं और हो जाने पर उसके 12 साल के मासूम भाई की हत्या कर दी। मासूम हेमू राजपूत आरोपी शुभम कुशवाहा को पहले से जानता था और भरोसा करके वह उसके साथ सावन का मेला देखने चला गया। गुप्तेश्वर पहाड़ी पर आरोपी शुभम कुशवाह ने पत्थर पटककर मासूम की जान ले ली और उसके शव को वहीं दबा दिया।

12 साल के इस मासूम को मेला देखने जाना था, तो उसकी मां ने बच्चे का मन रखने के लिए एक ऑटो में बैठाकर गोल पहाड़िया के पास गुप्तेश्वर मेला देखने के लिए भेज दिया। इस दौरान मासूम हेमू राजपूत को पहले से पहचानने वाला शुभम कुशवाहा मिल गया। शाम तक मां यही समझती रही कि उसका मासूम बेटा मेला देखकर आ जाएगा, लेकिन जब रात होने पर वह नहीं लौटा, तो बच्चे की मां कमलेश राजपूत ने पुरानी छावनी थाने में रिपोर्ट लिखाई। शिकायत आने के बाद पुलिस ने तुरंत बच्चे को ढूंढने की कोशिश की। देर रात तक गुप्तेश्वर पहाड़ी इलाके में पुलिस को एक बच्चे का शव पत्थर के नीचे दबा हुआ मिला। मासूम हेमू राजपूत की मां से जब बच्चे के शव की पहचान कराई गई, तो मानो उसकी दुनिया ही उजड़ गई। पत्थर के नीचे दबा शव उसी का 12 साल का बेटा हेमू था।

यह भी पढ़ें -   बेस अस्पताल के वार्ड में प्रवेश के लिए अब गेट पास अनिवार्य, तीमारदारों की पहचान और सुरक्षा होगी पुख्ता

पुलिस ने जब मासूम की मां से किसी पर शक की बात पूछी, तो उसने अपने पुराने पड़ोसी शिवम कुशवाह का नाम बताया। पुलिस ने शिवम को पकड़कर कड़ाई से पूछताछ की, तो उसने अपना गुनाह कबूल कर लिया। आरोपी शिवम कुशवाह मासूम की बड़ी बहन से प्रेम करता था और उससे शादी करना चाहता था, लेकिन लगभग 5 महीने पहले मासूम की मां ने अपनी बेटी की शादी शिवम से न करते हुए मुरैना में कर दी। इसी बात का बदला लेने के लिए आरोपी शिवम कुशवाह उर्फ तोता ने अपने साथी अमन गोस्वामी के साथ मिलकर मासूम की हत्या कर दी और शव को पत्थर से दबा दिया।

यह भी पढ़ें -   अवैध अतिक्रमण पर नगर निगम की बड़ी कार्रवाई, हल्द्वानी तहसील की जमीन से हटाई अवैध दुकान

हालांकि, आरोपी शिवम कुशवाह शादी के बाद भी मासूम हेमू के घर आता था और पारिवारिक संबंध बना चुका था, क्योंकि आरोपी और फरियादी कमलेश पहले पड़ोस में रहते थे। वहीं से उसकी दोस्ती फरियादी कमलेश की बेटी से हो गई थी। शादी न होने की वजह से शिवम कुशवाह अपने मन में बदले की भावना रखने लगा, लेकिन उसने जो अपराध किया, उसे सुनकर लोगों का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया है। पुलिस ने 24 घंटे के भीतर आरोपी को पकड़ लिया और उसका साथी भी गिरफ्तार हो गया है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440