सरस्वती देवी मेमोरियल ट्रस्ट के तत्वावधान में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर पर्यावरण मित्रों का सम्मान

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी। अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर सरस्वती देवी मेमोरियल ट्रस्ट द्वारा अस्थायी कार्यालय पर भव्य सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत ट्रस्ट की संस्थापक डॉ. रेनूशरण द्वारा मां शारदे और देवभूमि उत्तराखंड को नमन कर की गई। इस अवसर पर उन्होंने पहाड़ों से हो रहे पलायन को रोकने और विभिन्न राज्यों में सांस्कृतिक विरासत को संजोने वाली मातृशक्तियों को प्रेरित किया तथा उन्हें प्रमाण पत्र और पौधे देकर सम्मानित किया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. दयालशरण, संत कबीरनगर प्रभारी अजय गौतम, और ट्रस्ट के सम्मानित पदाधिकारी वीरेंद्र पनकोटी उपस्थित रहे। उन्होंने पर्यावरण संरक्षण में योगदान देने वाले पर्यावरण मित्रों को विशेष रूप से सम्मानित किया। इस शुभ अवसर पर उपस्थित महिलाओं ने देशभक्ति गीत और मातृशक्ति को समर्पित गीत प्रस्तुत कर आनंद उठाया।

यह भी पढ़ें -   जमीन विवाद ने लिया हिंसक रूप, प्रशासनिक टीम के सामने चली गोली, जिला पंचायत उपाध्यक्ष के भाई समेत दो घायल

इस दौरान सभी उपस्थित जनों को फल, मिष्ठान वितरित कर जलपान कराया गया। डॉ. रेनूशरण ने सभी को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस की शुभकामनाएं दीं और महिलाओं के सशक्तिकरण पर जोर दिया। कार्यक्रम में राष्ट्रीय हिंदू महासंघ की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अलका रस्तोगी, भारत रक्षा मंच की मीना राणा, जनसंघ सेवक मंच की कमला परगांई, मां देवकी जन सेवा समिति की हिमांशी पलड़िया, सशक्त एकता व्यापार मंडल की मंजू शाह, पुष्पा, दीपा कुढ़ाई, दीपा, किरण, नीलम, लता, रश्मि, रीना, कविता, अनीता समेत शहर की अन्य सम्मानित महिलाओं ने भाग लिया।

यह भी पढ़ें -   महाराष्ट्रः डिप्टी सीएम अजित पवार का विमान हादसे में निधन, लैंडिंग के समय हुआ दुर्घटना

कार्यक्रम का सफल संचालन ट्रस्ट के समर्पित सदस्यों द्वारा किया गया और अंत में सभी ने मिलकर महिलाओं के योगदान और पर्यावरण संरक्षण की दिशा में और अधिक कार्य करने का संकल्प लिया।

Ad Ad Ad Ad AdAd Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440