हल्द्वानी में यूसीसी दिवस पर गूंजा ‘एक कानून-एक न्याय’ का संदेश

समाचार सच, हल्द्वानी। यहां समान नागरिक संहिता के लागू होने के एक वर्ष पूरे होने पर भव्य कार्यक्रमों की श्रृंखला आयोजित की गई। जनपद नैनीताल के सभी विकास खंडों और शहरीदृग्रामीण क्षेत्रों में यूसीसी दिवस को उत्साह के साथ मनाया गया।
मुख्य आयोजन एमबीपीजी कॉलेज, हल्द्वानी में हुआ, जहां मेयर गजराज बिष्ट, दर्जा राज्यमंत्री शंकर कोरंगा, डॉ. अनिल कपूर डब्बू, रेनू अधिकारी और जिलाधिकारी ललित मोहन रयाल ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
इस अवसर पर यूसीसी में शत-प्रतिशत पंजीकरण करने वाली ग्राम पंचायतों के प्रधानों और ग्राम पंचायत विकास अधिकारियों को सम्मानित किया गया। साथ ही विद्यालयों में आयोजित यूसीसी आधारित प्रतियोगिताओं के विजेता छात्र-छात्राओं को भी प्रशस्ति पत्र और प्रतीक चिन्ह प्रदान किए गए।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मेयर गजराज बिष्ट ने कहा कि यूसीसी लागू होने से विवाह, तलाक, लिव-इन रिलेशनशिप, गोद लेने, भरण-पोषण, संपत्ति और उत्तराधिकार जैसे मामलों में सभी नागरिकों के लिए समान कानून सुनिश्चित हुआ है। उन्होंने बताया कि नगर निगम क्षेत्र में पंजीकरण को आसान बनाने के लिए विशेष हेल्प डेस्क की व्यवस्था की गई है और पात्र नागरिकों से अनिवार्य पंजीकरण की अपील की।
जिलाधिकारी ललित मोहन रयाल ने कहा कि यूसीसी राज्य में समान न्याय की दिशा में एक मजबूत कदम है। उन्होंने बताया कि पंजीकरण से भविष्य में अधिकारों, दावों और हिस्सेदारी को लेकर कोई विवाद नहीं होगा। डीएम ने जानकारी दी कि नैनीताल जिले की 292 ग्राम सभाओं में शत-प्रतिशत यूसीसी पंजीकरण पूरा हो चुका है, जबकि शहरी क्षेत्रों में पंजीकरण बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं।
दर्जा राज्यमंत्री डॉ. अनिल कपूर डब्बू ने यूसीसी को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का ऐतिहासिक निर्णय बताते हुए कहा कि यह कानून उत्तराखंड से शुरू होकर देश के लिए एक मॉडल बन रहा है। उन्होंने कहा कि जनभावनाओं को ध्यान में रखकर गठित समिति की सिफारिशों पर यह कानून लागू किया गया है और अब लाखों लोग इसके तहत पंजीकरण करा चुके हैं।
वहीं दर्जा राज्यमंत्री शंकर कोरंगा ने कहा कि यूसीसी ने विवाह और तलाक के नियमों को सभी धर्मों के लिए एक समान बनाया है, साथ ही संपत्ति में बेटियों को बराबरी का अधिकार देकर सामाजिक समानता को मजबूती दी है।
कार्यक्रम में बार एसोसिएशन अध्यक्ष कमल किशोर पंत और प्रोफेसर अल्का शर्मा ने भी यूसीसी को महिलाओं के अधिकारों और सामाजिक समरसता के लिए क्रांतिकारी कदम बताया।
आयोजन के दौरान ऑनलाइन क्विज, चित्रकला, निबंध, स्लोगन और रील प्रतियोगिताओं के विजेताओं को सम्मानित किया गया। विभिन्न विद्यालयों के छात्रों ने रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं, जबकि महिला स्वयं सहायता समूहों द्वारा स्थानीय उत्पादों के स्टॉल भी लगाए गए।
कार्यक्रम में सीडीओ अरविंद कुमार पांडे, अपर जिलाधिकारी शैलेंद्र नेगी, नगर आयुक्त परितोष वर्मा, सिटी मजिस्ट्रेट गोपाल सिंह चौहान, प्राचार्य आभा शर्मा, एसडीएम राहुल शाह सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि और नागरिक मौजूद रहे।


सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440



