पूर्व प्रधानमंत्री बाजपेयी की जयंती को सुशासन दिवस के रूप मे मनाने जा रही भाजपा

खबर शेयर करें

समाचार सच, देहरादून। भाजपा ने मन की बात कार्यक्रम तथा भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी बाजपेयी की जयंती को सुशासन दिवस के रूप में व्यापक पैमाने पर एकसाथ मनाने जा रही है। जिसके लिए पार्टी संगठन द्वारा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी समेत सभी मंत्रियों, पूर्व सीएम, सांसद, प्रदेश अध्यक्ष, प्रदेश पदाधिकारियों एवं वरिष्ठ नेताओं की सहभागिता सुनिश्चित की है। प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान ने उक्त जानकारी देते हुए कहा कि प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट के निर्देशानुसार सभी मंत्री गणों विधायकों एवं पदाधिकारियों को बूथ पर कार्यक्रम में अपनी सहभागिता देकर मन की बात ऐप पर कार्यक्रम की उपस्थिति अपलोड करनी है। चौहान ने बताया की कार्यक्रमानुसार मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी मसूरी विधानसभा के डाकरा बूथ, प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट डोईवाला, प्रदेश महामंत्री संगठन अजेय कुमार राजपुर विधानसभा के बूथ पर आयोजित कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं एवं आम लोगों के साथ प्रधानमंत्री के मन की बात एवं सुशासन दिवस के कार्यक्रम में शामिल होंगे। चौहान ने जानकारी देते हुए बताया कि इस माह हमारा सौभाग्य है पूर्व पीएम स्वर्गीय अटल विहारी वाजपेयी का जन्मदिवस एवं यह कार्यक्रम एक ही तिथि में हैं लिहाजा पार्टी का प्रयास है, अटल जी के प्रेरणास्पद विचारों एवं स्वच्छ-पारदर्शी शासन व्यवस्था को सुशासन दिवस के रूप में इस कार्यक्रम के साथ समायोजित किया जाए। जिसके तहत इन बूथों पर स्वर्गीय अटल पार्टी के साथ सामाजिक एवं राजनैतिक गतिविधियों में अनुभव साझा करने वाले वरिष्ठों के विचार सुनने के साथ उन्हें सम्मानित भी किया जाएगा। पार्टी की कोशिश है इस तरह के अधिकांशतया प्रमुख कार्यक्रम ऐसे बूथों में सम्पन्न किये जायें जहां विगत चुनावों में पार्टी को हार का सामना करना पड़ा हो। इसके अतिरिक्त राष्ट्रीय नेतृत्व के निर्देशानुसार सभी कार्यक्रमों की जानकारी तत्काल ही मन की बात पोर्टल पर अपलोड की जाएगी। उन्होंने बताया, पीएम मोदी के लोकप्रिय कार्यक्रम मन की बात के प्रदेश संयोजक एवं प्रदेश महामंत्री श्री राजेन्द्र बिष्ट ने प्रदेश सरकार, पूर्व मुख्यमंत्री, सांसद एवं पार्टी संगठन के पदाधिकारियों की इन कार्यक्रमों में उपलब्धता सूची जारी की है । जिसके अनुशार कल सीएम श्री पुष्कर धामी मसूरी विधानसभा के डाकरा बाजार बूथ पर, कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत कोटद्वार के माल गोदाम रोड, प्रेमचंद अग्रवाल डोईवाला के लच्छीवाला, सुबोध उनियाल ऋषिकेश के गांधीग्राम, गणेश जोशी राजपुर रोड़ के अम्बेडकर नगर, श्रीमती रेखा आर्य रायपुर के तपोवन स्थित बूथों पर आयोजित कार्यक्रमों में शामिल होंगे । इसके अतिरिक्त केंद्रीय मंत्री अजय भट्ट हल्द्वानी नगर, पूर्व मुख्यमंत्री एवं सांसद डॉ रमेश पोखरियाल निशंक ज्वालापुर विधानसभा के सोलपुर, पूर्व सीएम तिवेन्द्र सिंह रावत ऋषिकेश के छिद्दरवाला, सांसद अजय टम्टा अल्मोड़ा के दुआलखौला, श्रीमती माला राज्यलक्ष्मी शाह मसूरी के गोविंद नगर सोसाइटी, नरेश बंसल विकासनगर, श्रीमती कल्पना सैनी ऋषिकेश के तिलक नगर के कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे ।
डोईवाला के नाइन पाम बूथ, प्रदेश महामंत्री संगठन अजेय कुमार राजपुर रोड़ के एमकेपी कैम्पस, प्रदेश उपाध्यक्ष बलवंत भौंर्याल कपकोट के शामा शक्तिकेन्द्र, कैलाश शर्मा अल्मोड़ा के रैम्जे बूथ, कुलदीप कुमार विकासनगर के बूथ न 100, शैलेंद्र बिष्ट रानीपुर के बूथ न 122, मुकेश कोली टिहरी के बूथ 13, देशराज कर्णवाल भगवानपुर के रोहलकी दयालपुर, प्रदेश महामंत्री राजेन्द्र बिष्ट कालाढूंगी के 159 बूथ, खिलेन्द्र चौधरी काशीपुर के 81न बूथ, आदित्य कोठारी विकासनगर, प्रदेश कोषाध्यक्ष पुनीत मित्तल राजपुर के तिलक रोड़, कार्यालय सचिव कौस्तुभानंद जोशी रायपुर के दिव्य विहार राजीव नगर, प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान यमुनोत्री के बड़कोट, प्रदेश मंत्री श्रीमती मीना गंगोला गंगोलाहाट के शेरा घाट, आदित्य चौहान देहरादून कैंट के प्रेमनगर, विकास शर्मा रुद्रपुर के 122 न बूथ, श्रीमती मीरा रतूड़ी, यमकेश्वर के दिउली, युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष शशांक रावत कालाढूंगी के 122 न. बूथ, महिला मोर्चा अध्यक्ष श्रीमती आशा नौटियाल राजपुर रोड़ के ऋषि आश्रम खुदबुडा, जोगेन्द्र पुंडीर देहरादून कैंट के बूथ 27 समेत सभी पदाधिकारी विभिन्न बूथों पर जनसहभागिता सुनिश्चित करेंगे।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440