नैनीताल जिले में महंगी सब्जियां मिलना होगी बंद, जिलाधिकारी वंदना ने किया राहत देने का यह काम, 2 मिनट में पढ़े पूरी खबर

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी। नैनीताल जिले में महंगी सब्जियों के दामों को रोकने के लिए जिला प्रशासन ने कदम उठाया है। जिलाधिकारी वंदना ने इस मुद्दे पर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। डीएम के निर्देशों पर अपर जिला अधिकारी प्रशासन शिव चरण द्विवेदी ने स्थानीय बाजार में फुटकर सब्जियों के अत्याधिक वृद्धि होने पर अनुश्रवण कमेटी का गठन किया है यह कमेटी प्रतिदिन प्रातः 10 बजे सब्जियों और टमाटर के रेट तय करेगी फुटकर विक्रेताओं को तय किए गए रेट के अनुसार सब्जी विक्रय करनी होगी, अन्यथा अधिक दाम में बेचे जाने पर फुटकर व्यापारियों पर मुनाफाखोरी के तहत कार्रवाई की जाएगी।

आपको बता दें कि पिछले कुछ दिनों से नैनीताल जिले में सब्जियों के दाम बहुत उच्च होते जा रहे थे और इसके कारण आम लोगों को परेशानी हो रही थी। कुछ सब्जी विक्रेता मनमाने भाव बताकर लोगों को सब्जियां बेच रहे थे, जिससे उन्हें मुनाफा हो रहा था। टमाटर (Tomato) जैसी आवश्यक सब्जियां भी आम लोगों के दायरे से बाहर हो रही थी। इससे उन्हें अधिक पैसे खर्च करने पड़ रहे थे। इसी को देखते हुए जिलाधिकारी वंदना सिंह ने एक्शन लेते हुए अधिकारियों को निर्देशित किया है कि नियमित रूप से मंडियों का निरीक्षण करने और सब्जियों की रेट लिस्ट चस्पा करने के निर्देश दिए हैं। इससे सब्जियों के दामों में अधिकता को रोका जा सकेगा और लोगों को उचित दामों पर उन्हें उपलब्ध कराया जा सकेगा। डीएम वंदना द्वारा लिया गया यह कदम आम जनता के लिए एक राहत की खबर है, जिससे उन्हें सब्जियों के दामों में आराम मिलेगा और वे अपनी रोजमर्रा की जरूरतों को पूरा कर सकेंगे।

यह भी पढ़ें -   कार्तिक माह 2024: कार्तिक मास में करते हैं यह प्रमुख कार्य, मिट जाता है रोग और शोक

इधर डीएम के निर्देशों पर अपर जिला अधिकारी शिव चरण द्विवेदी ने सब्जियों के मूल्य के नियंत्रण के लिए अनुश्रवण कमेटी का गठन करते हुए राजस्व प्रशासन से संबंधित उप जिला अधिकारी या उनके द्वारा नामित अधिकारी इसके अलावा पुलिस प्रशासन से संबंधित पुलिस उपाधीक्षक या उनके द्वारा नामित अधिकारी और खाद्य पूर्ति विभाग से जिला पूर्ति अधिकारी है उनके द्वारा नामित अधिकारी को यह जिम्मेदारी दी है कि वह स्थानीय स्तर पर टमाटर एवं अन्य सब्जियों के दैनिक मूल्यों में फुटकर व्यापारियों की मुनाफाखोरी रोकने एवं सब्जियों के मूल्यों को नियंत्रित करने हेतु प्रतिदिन सब्जियों के मूल्यों का निर्धारण करेंगे, और रेट लिस्ट स्थानीय बाजारों को उपलब्ध कराई जाएगी। समय-समय पर फुटकर बाजार में औचक निरीक्षण किया जाएगा तथा निरीक्षण के समय निर्धारित दरों से अधिक दर पर सब्जियां विग्रह करते पाए गए फुटकर व्यापारियों पर मुनाफाखोरी के तहत कार्रवाई करना सुनिश्चित किया जाएगा। उन्होंने मंडी सचिव प्रातः 10 बजे थोक भाव नगर मजिस्ट्रेट को उपलब्ध कराएंगे व समिति रेट का अनुपालन करायेगी। Expensive vegetables will have to be stopped in Nainital district, District Magistrate Vandana did this work to provide relief, read full news in 2 minutes

Ad Ad Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440