देहरादून में आन लाइन सट्टे के कारोबार में लिप्त अन्तर्राज्यीय गिरोह का पर्दाफाश

खबर शेयर करें

चार गिरफ्तार, 5 लाख रूपये से अधिक की नगदी बरामद

समाचार सच, देहरादून। दून पुलिस ने आन लाइन सट्टे के अवैध कारोबार में लिप्त अन्तर्राज्यीय गिरोह का पर्दाफाश करते हुये अम्बाला से 04 अभियुक्तों को 05 लाख रूपये से अधिक की नगदी तथा अन्य सट्टा साम्रगी के साथ गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून के निर्देश पर पुलिस अधीक्षक नगर के पर्यवेक्षण में 9 अक्टूबर की रात्री में पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा बैण्ड बाजार खुडबुडा क्षेत्र में स्थित एक घर से तीन अभियुक्तों अजय जयसवाल, हरिओम जयसवाल तथा चिराग चड्ढा को आईपीएल क्रिकेट मैचों में आनलाइन सट्टा लगाते हुए गिरफ्तार किया गया था। जिनके कब्जे से पच्चीस लाख रुपये से अधिक की नगदी व सट्टे से सम्बन्धित अन्य सामग्री बरामद की गयी थी। पूछताछ में अभियुक्त अजय जयसवाल द्वारा बताया गया कि वह उत्तराखण्ड तथा अन्य राज्यों से भी आनलाइन सट्टा लगवाता है। वह तथा उसका भाई हरिओम देहरादून से ही सट्टे के पूरे नेटवर्क को संचालित करते हैं। सट्टे के इस कारोबार में उसके भाई हरिओम के पुत्र अंकित जयसवाल तथा अंकुश जयसवाल भी उनके साथ शामिल हैं, जो अन्य राज्यों से सट्टा लगवाने व पैसा एकत्रित करने का कार्य करते हैं। उसके दोनो भतीजे इस कार्य के लिये अक्सर दिल्ली व अन्य स्थानो पर जाते रहते हैं, इसलिये उनके द्वारा दिल्ली लाजपत नगर में एक कमरा किराये पर लिया गया है, जहां पर रहकर भी वह उक्त सारी गतिविधियां संचालित करते हैं। वर्तमान में भी उक्त दोनो अपने साथियों के साथ दिल्ली व अन्य स्थानों से पैसा एकत्रित करने गये हैं। इस सूचना पर पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा पुलिस अधीक्षक नगर के निर्देशन तथा पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर के पर्यवेक्षण में पुलिस टीम गठित कर अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु दिल्ली रवाना की गयी। गठित टीम द्वारा दिल्ली लाजपतनगर क्षेत्र में अभियुक्तों की तलाश की जा रही थी, इसी बीच पुलिस टीम को मुखबिर के माध्यम से अंकित जयसवाल तथा अंकुश जयसवाल के पैसा कलैक्ट करने हेतु अम्बाला सिटी जाने तथा वहां पर जग्गी सिटी सैन्टर में एक होटल में रूके होने की सूचना प्राप्त हुई। जिस पर पुलिस टीम द्वारा तत्काल अम्बाला सिटी पहुंचकर मुखबिर द्वारा बताये गये होटल में दबिश दी गयी तो होटल के एक कमरे में अंकित जायसवाल पुत्र हरिओम निवासी 1618, खुडबुडा मौहल्ला देहरादून तथा अंकुश जयसवाल पुत्र हरिओम निवासी 1618 खुडबुडा मौहल्ला देहरादून के साथ दो अन्य युवक गगन पुत्र गुरदयाल निवासी 101 भण्डारी बाग थाना पटेलनगर तथा हिमांशु पुत्र प्रमोद कुमार निवासी 33 डांडीपुर थाना कोतवाली नगर मौजूद मिले। कमरे की तलाशी लेने पर अभियुक्तों के कब्जे से पाच लाख अड्तालिस हजार की नगदी, कई मोबाइल फोन, लैपटाप, कैलकुलेटर तथा अन्य सट्टा सामग्री बरामद हुई। चारों अभियुक्तों को मौके से गिरफ्तार कर देहरादून लाया गया।
पूछताछ में अभियुक्त अंकित जायसवाल द्वारा बताया गया कि उनके चाचा अजय जयसवाल देहरादून से ही आनलाइन सट्टा लगाने का नेटवर्क संचालित करते हैं, जिसमें उसके पिता हरिओम जयसवाल भी उनका सहयोग करते हैं। उसके चाचा व उसके पिता पूर्व से ही सट्टे के कारोबार में लिप्त रहे हैं तथा इस कारण कई बार जेल भी जा चुके हैं। उनके द्वारा वर्तमान में चल रहे आईपीएल मैचों में भी आनलाइन सट्टा लगाने का नेटवर्क देहरादून से संचालित किया जा रहा है, जिसमें उत्तराखण्ड, दिल्ली व अन्य स्थानों से काफी लोग अपना पैसा लगाते हैं। उसके पिता व चाचा देहरादून में रहकर आईपीएल मैचों में सट्टा लगाने का कार्य करते हैं तथा वाे व उसका भाई अंकुश जयसवाल उनके अन्य दो साथियों के साथ बाहरी राज्यों से आनलाइन सट्टा लगाने वाले लोगो का सट्टा लगवाने व उनके पैसा एकत्रित करने का कार्य करते हैं। उन्हे इस कार्य के लिये अक्सर दिल्ली व उसके आस-पास अन्य स्थानों पर जाना पडता है, इसलिये उनके द्वारा दिल्ली के लाजपतनगर इलाके में एक कमरा किराये पर लिया गया है। जहां से उनके द्वारा भी लोगो से फोन के माध्यम से सम्पर्क कर उसके चाचा द्वारा देहरादून में संचालित किये जा रहे आनलाइन सट्टे में उनका पैसा लगाने का कार्य किया जाता है। आज भी वह दिल्ली तथा उसके आस-पास के स्थानों से लोगों से पैसा एकत्रित करने के लिये आये हुए थे, जहां दून पुलिस टीम द्वारा हमें गिरफ्तार कर लिया गया।
अभियुक्तों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम मे उप निरीक्षक नरोत्तम सिंह बिष्ट थानाध्यक्ष क्लेमन्टाउन, उप निरीक्षक विवेक राठी, उप निरीक्षक संदीप कुमार,उप निरीक्षक प्रवीण सैनी, पुलिस कांस्टैबल नितिन त्यागी, पुलिस कांस्टैबल सुनील प्रसाद, पुलिस कांस्टैबल प्रमोद , पुलिस कांस्टैबल अरशद (एसओजी) शामिल थे।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440