पिथौरागढ़ में पारिवारिक विवाद बना मौत की वजह, पत्नी की हत्या कर थाने पहुंचा पति

खबर शेयर करें

समाचार सच, पिथौरागढ़। उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले से एक हृदयविदारक घटना सामने आई है, जहां पारिवारिक विवाद के चलते एक पति ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी स्वयं कोतवाली पहुंचा और पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया। इस घटना से जाखनी क्षेत्र में सनसनी फैल गई है।

घटना पिथौरागढ़ कोतवाली क्षेत्र के जाखनी इलाके की है। मृतका की पहचान नीलम देवी के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार, आरोपी पति राजेंद्र राम ने घरेलू विवाद के दौरान आवेश में आकर धारदार हथियार से पत्नी पर हमला कर दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और क्षेत्र को सुरक्षित करते हुए जांच शुरू कर दी। फॉरेंसिक टीम द्वारा साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

यह भी पढ़ें -   होली के रंगों में सजी लोकसंस्कृति: ‘बरसत रंग फुहार’ पुस्तक का विमोचन”

एसपी रेखा यादव ने बताया कि वारदात के बाद आरोपी स्वयं कोतवाली पहुंचा और पूरे घटनाक्रम की जानकारी देते हुए आत्मसमर्पण कर दिया। मृतका के पिता की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

यह भी पढ़ें -   २८ जनवरी २०२६ बुधवार का पंचांग, जानिए राशिफल में आज का दिन आपका कैसा रहेगा

प्रारंभिक जांच में हत्या का कारण पारिवारिक कलह बताया जा रहा है। जानकारी के अनुसार, यह परिवार मूल रूप से कानड़ी गांव का निवासी है और वर्तमान में जाखनी क्षेत्र में किराए के मकान में रह रहा था। आरोपी पुणे की एक निजी कंपनी में गार्ड के रूप में कार्यरत है और हाल ही में छुट्टी पर घर आया था। इस घटना का सबसे दुखद पहलू यह है कि दंपती के दो छोटे बच्चे हैं, जिनके सिर से मां का साया उठ गया। पड़ोसियों के अनुसार, घर में अक्सर विवाद होता था, लेकिन किसी ने इस तरह की घटना की आशंका नहीं जताई थी।

Ad Ad Ad Ad AdAd Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440