नैनीताल में जंगली जानवरों की दहशत, बच्चों की सुरक्षा के लिए स्कूल-आंगनबाड़ी तीन दिन बंद

खबर शेयर करें

समाचार सच, नैनीताल। उत्तराखंड के नैनीताल जिले में जंगली जानवरों की बढ़ती गतिविधियों ने ग्रामीण इलाकों में डर का माहौल बना दिया है। आए दिन हो रहे वन्यजीव हमलों के कारण लोग खेतों में जाने से कतरा रहे हैं और शाम होते ही घरों में कैद होने को मजबूर हैं। सबसे ज्यादा चिंता स्कूली बच्चों की सुरक्षा को लेकर है, जिन्हें लेकर अभिभावक भी आशंकित हैं।

मानव-वन्यजीव संघर्ष की बढ़ती घटनाओं को देखते हुए जिला प्रशासन ने बड़ा फैसला लिया है। जिलाधिकारी ललित मोहन रयाल ने धारी, ओखलकांडा और रामगढ़ विकासखंड के अंतर्गत आने वाले सभी सरकारी, सहायता प्राप्त और निजी विद्यालयों (कक्षा 1 से 12 तक) तथा आंगनबाड़ी केंद्रों में 19 से 21 जनवरी तक अवकाश घोषित कर दिया है।

यह भी पढ़ें -   गौला बाईपास रोड पर भीषण सड़क हादसा, कार-कैन्टर की आमने-सामने टक्कर, एक युवक की मौत, दो घायल

जिलाधिकारी कार्यालय से जारी आदेश में कहा गया है कि हाल के दिनों में इन क्षेत्रों में जंगली जानवरों की आवाजाही काफी बढ़ गई है, जिससे बच्चों के स्कूल आने-जाने के दौरान खतरा बना हुआ है। प्रशासन ने साफ किया है कि बच्चों की जान-माल की सुरक्षा सर्वाेच्च प्राथमिकता है और किसी भी तरह की अनहोनी को रोकने के लिए यह एहतियाती कदम उठाया गया है।

डीएम ललित मोहन रयाल ने कहा कि ग्रामीण इलाकों में वन्यजीवों की सक्रियता लगातार बढ़ रही है। बच्चों की सुरक्षा को देखते हुए तीन दिन का अवकाश घोषित किया गया है, ताकि किसी भी अप्रिय घटना से बचा जा सके।”

यह भी पढ़ें -   कोटाबाग में प्रशासन जनता के बीच, बहुउद्देशीय शिविर में 215 शिकायतों का निस्तारण

वन विभाग को संवेदनशील इलाकों में 24 घंटे निगरानी रखने, गश्त बढ़ाने और जंगली जानवरों की गतिविधियों पर कड़ी नजर रखने के निर्देश दिए गए हैं। वहीं पुलिस और आपदा प्रबंधन विभाग को भी आपसी समन्वय से त्वरित कार्रवाई करने को कहा गया है।

प्रशासन ने अभिभावकों से अपील की है कि वे बच्चों को अकेले बाहर न भेजें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत प्रशासन या वन विभाग को दें। गौरतलब है कि हाल ही में धारी क्षेत्र में दो महिलाएं जंगली जानवरों का शिकार हो चुकी हैं, जिसके बाद से पूरे इलाके में दहशत का माहौल है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440