कार और बुलेट की भीषण भिड़ंत, एक युवक की मौत, दूसरा गंभीर

खबर शेयर करें

समाचार सच, नैनीताल/रामनगर। नैनीताल जिले के रामनगर में कार और बुलेट की भीषण भिड़ंत हो गई। इस हादसे में बुलेट सवार एक युवक की जान चली गई। जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को अस्पताल में भर्ती कराया और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार बीते रविवार की देर रात विनोद मेहरा निवासी पीरूमदारा अपने दोस्त कौशिक बनोला निवासी बसई के बुलेट पर सवार होकर किसी काम से रामनगर आ रहे थे। रास्ते में रामनगर-काशीपुर मार्ग पर शिवलालपुर चुंगी में रिलायंस पेट्रोल पंप के पास उनकी बुलेट सीधे कार से टकरा गई। बताया जा रहा है कि कार रॉन्ग साइड से आ रही थी। इस हादसे में घायल दोनों बाइक सवार युवकों को सरकारी अस्पताल रामनगर लाया गया।

यह भी पढ़ें -   उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा का बड़ा ऐलान! 21 फरवरी से शुरू होंगे हाईस्कूल-इंटर के एग्जाम, जानिए पूरा शेड्यूल

जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद दोनों घायलों की गंभीर हालत को देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया। बताया जा रहा है कि काशीपुर के एक निजी अस्पताल में विनोद मेहरा की मौत हो गई। जबकि, घायल कौशिक बनोला का उपचार चल रहा है।

यह भी पढ़ें -   14 जनवरी 2026 बुधवार का पंचांग, जानिए राशिफल में आज का दिन आपका कैसा रहेगा

इधर सूचना के बाद विनोद मेहरा की मौत पर परिजनों में कोहराम मचा है। उधर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया और शव परिजनों को सौंप दिया। साथ ही रामनगर पुलिस हादसे की जांच में जुट गई है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440