लालकुआं में भीषण अग्निकांडः वीआईपी गेट के पास आग से झोपड़ियां और दुकानें राख

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी/लालकुआं। लालकुआं कोतवाली क्षेत्र के वीआईपी गेट के पास श्रमिक बस्ती में अचानक भीषण आग लग गई, जिससे कई मजदूरों की झोपड़ियां जलकर राख हो गईं और दो दुकानें भी आग की चपेट में आ गईं। आग लगने के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों ने आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन तेज लपटों के कारण वे असफल रहे।

घटना की सूचना मिलने पर पुलिस और अग्निशमन विभाग को बुलाया गया। सेंचुरी पेपर मिल की फायर ब्रिगेड टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

यह भी पढ़ें -   श्राद्ध पक्ष 2025: एकादशी श्राद्ध को ग्यारस श्राद्ध भी कहा जाता है, जानें पितरों के तर्पण का शुभ मुहूर्त व विधि

अज्ञात कारणों से लगी आग, बड़ा नुकसान
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, वीआईपी गेट के पास बनी दुकानों के पीछे मजदूरों की झोपड़ियों में अचानक आग लग गई, जिसने देखते ही देखते विकराल रूप धारण कर लिया। आग झाड़ियों के माध्यम से पास की दुकानों तक भी पहुंच गई। लोग बाल्टियों से पानी डालकर आग बुझाने का प्रयास करते रहे, लेकिन आग इतनी भीषण थी कि कोई सफलता नहीं मिल सकी।

इस हादसे में करीब आधा दर्जन झोपड़ियां जलकर राख हो गईं। आग की चपेट में आई दुकानों में भी भारी नुकसान हुआ है। बताया जा रहा है कि आग संभवतः खाना बनाते समय लगी थी, हालांकि सही कारणों का पता लगाने के लिए अग्निशमन विभाग जांच में जुटा है।

यह भी पढ़ें -   कैस्टर ऑयल के फायदे हेल्थ के लिए चाहते हैं तो जान लें कैसे करें इस्तेमाल

मजदूरों के सामने संकट, स्थानीय लोग कर रहे मदद
इस अग्निकांड से मजदूरों को भारी नुकसान हुआ है। उनके सिर से छत छिन गई है और खाने-पीने का संकट भी खड़ा हो गया है। स्थानीय लोग मजदूरों की मदद के लिए आगे आ रहे हैं। वहीं, जिला प्रशासन की टीम नुकसान का आकलन कर रही है और प्रभावितों को राहत पहुंचाने की तैयारी में जुटी है।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440