दो ज्वैलर्स व्यापारियों के बीच मारपीट, दुकान के आगे ठेली लगाने को लेकर भिड़े

खबर शेयर करें

समाचार सच, रूद्रपुर। महानगर रुद्रपुर के मुख्य बाजार में दो ज्वैलर्स दुकान के आगे ठेली लगाने को लेकर भिड़ गये। झगड़ा इतना बढ़ गया कि दोनों के बीच गाली गलौज के साथ्ज्ञ जमकर मारपीट हो गयी। इस मामले में एक पक्ष ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करवा दी है।

Ad Ad

पुलिस में शिकायत दर्ज करते हुए हरदीप सिंह भल्ला ने बताया कि वह रोज की तरह अपनी दुकान ज्वैलर्स पहुंचे और सामान लगाने लगे। तभी पडौसी सुखबिन्द्र सिंह उर्फ मोंटी बाहर निकला और उसकी दुकान के सामने अर्जुन नामक लडका जो ठेली लगाता है उसकी ठेली पलट दी और गाली-गलोज करने लगा। उसने स्कूटर दुकान सीमा की तरफ लगाया तो उसने स्कूटर को सीधा किया। जिस पर सुखविन्दर ने उससे मारपीट की और चैन खीचकर जान से मारने की धमकी दी। इस दौरान उसके छोटे भाई राजवीर सिंह भल्ला ने दुकान से बाहर आकर उसे बचाया। पीड़ित के मुताबिक पिता की मृत्यु के बाद से ही वह लोग प्रताड़ित करते आ रहे। एक प्रापर्टी का केस कोर्ट में विचाराधीन है। बताया कि उक्त लोगों से उसे परिवार को जानमाल का खतरा बना रहता है। वरिष्ठ उप निरीक्षक सतीश चन्द्र कापड़ी ने बताया कि पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है। जांच की जा रही है।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440