झोपड़ियों में लगी आग, पांच मवेशी जिंदा जले, लोगों ने भाग कर बचाई जान

खबर शेयर करें

समाचार सच, बाजपुर। ऊधमसिंह नगर जिले के बाजपुर में देर रात भीषण अग्निकांड हो गया। यहां दो झोपड़ियों में एकाएक आग लगने से हड़कंप मच गया। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और इनमें बंधे 5 मवेशी जिंदा जल गये। इस अग्निकांड में वहीं दो बाईकों समेत अन्य घरेलू सामान भी जलकर राख हो गया। जबकि अंदर सो रहे परिवारों ने दीवार तोड़कर अपनी जान बचाई।

जानकारी के अनुसार शुक्रवार की देर रात लालता कॉलोनी जोगीपुरा में दिनेश और छत्रपाल की झोपड़ियों में उस वक्त आग लग गई जब इन दोनों के परिवार गहरी नींद में सो रहे थे। आग तेजी से फैल गई तो झोपड़ियों में मौजूद दिनेश और छत्रपाल ने अपने अपने परिजनों को बमुश्किल बाहर निकाला। जिससे उनकी जान बच सकी। लेकिन इस आग से 2 भैंसों समेत 5 मवेशी जिंदा जल गये।

यह भी पढ़ें -   माघ पूर्णिमा पर 9 घंटे तक भद्रा का प्रभाव, जानें पूजा-स्नान का शुभ समय

इतना ही इसमें अग्निकांड में 2 मोटर साईकिल, 3 साईकिल, अनाज, घरेलू सामान व नकदी जल गई। इस अग्निकांड के बाद राजस्व कर्मियों ने घटना स्थल का निरीक्षण किया है और जल्द मदद का भरोसा दिया है। इस अग्निकांड में दोनों ही परिवारों का सब कुछ उजड़ गया है। ऐसे में परिजनों ने धामी सरकार से मदद की गुहार लगाई है।

Ad Ad Ad Ad AdAd Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440