First got the bike fixed and then beat the mechanic for asking for money
समाचार सच, हल्द्वानी। बाइक चालक पर रिपेयरिंग के पैसे न देने और साथियों के साथ मिलकर मारपीट करने का आरोप लगाते हुए मैकेनिक ने पुलिस को तहरीर सौंप कार्रवाई की मांग की है।
पुलिस को सौंपी तहरीर में रामपुर रोड स्थित एक बाइक शोरूम के मैकेनिक धु्रव पाल पुत्र छोटेलाल निवासी गन्ना सेन्टर ने कहा है कि बीती 25 जून को बंडिया किच्छा निवासी राशिद शाह पुत्र रियासत अली वर्कशॉप में अपनी बाइक संख्या यूके06एजेड-0065 रिपेयरिंग करवाने आया। काम पूरा होने के बाद राशिद मैकेनिक को लेकर बाइक की टेस्ट ड्राइव के लिए ले गया। उसका यह भी आरोप है कि उसके द्वारा जब राशिद से पैसे के लिए कहा तो वह ड्राइव करते हुए बाइक को उस रास्ते से ले गया जहां साथी पहले से ही मौजूद थे उन सभी ने मिलकर उसके साथ मिलकर मारपीट शुरू कर दी और उसने बिल के पैसे मांगे तो उसे जान से मार देने की धमकी देते हुए फरार हो गये। पीड़ित ने पुलिस को तहरीर सौंप आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440