कुलगाम में मुठभेड़ में पांच आतंकवादी ढेर, दो जवान घायल, तलाशी अभियान जारी

खबर शेयर करें

समाचार सच, श्रीनगर। दक्षिण कश्मीर के कुलगाम जिले के कादर बेहिबाग इलाके में बुधवार और गुरुवार की दरम्यानी रात सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ हुई। इस मुठभेड़ में पांच आतंकवादी मारे गए, जबकि गोलीबारी के दौरान दो जवान घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है। फिलहाल इलाके में तलाशी अभियान जारी है।

कैसे शुरू हुई मुठभेड़?
सीआरपीएफ, सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस की संयुक्त टीम ने आतंकवादियों की मौजूदगी की खुफिया सूचना के आधार पर इलाके की घेराबंदी की। तलाशी अभियान के दौरान जब संयुक्त टीम एक संदिग्ध स्थान पर पहुंची, तो छिपे हुए आतंकवादियों ने उन पर गोलीबारी शुरू कर दी। इसके बाद सुरक्षा बलों ने भी जवाबी कार्रवाई की, जिससे मुठभेड़ तेज हो गई।

यह भी पढ़ें -   हरिद्वार में जूना अखाड़े के संत की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, फ्लैट का दरवाजा काटकर निकाला शव

सेना और पुलिस का बयान
कश्मीर जोन पुलिस ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर जानकारी देते हुए कहा, कुलगाम जिले के कादर इलाके में मुठभेड़ जारी है। पुलिस और सुरक्षा बल कार्रवाई में जुटे हुए हैं।
वहीं, सेना की चिनार कोर ने कहा, आतंकवादियों की संदिग्ध गतिविधि देखे जाने के बाद उन्हें चुनौती दी गई, जिस पर आतंकवादियों ने भारी गोलीबारी की। हमारे जवानों ने सतर्कता और प्रभावी तरीके से जवाब दिया।

आतंकियों के खिलाफ अभियान जारी
अधिकारियों के अनुसार, इस मुठभेड़ में अब तक पांच आतंकवादी मारे जा चुके हैं। हालांकि, अभी यह स्पष्ट नहीं है कि मारे गए आतंकवादी किसी विशेष संगठन से जुड़े थे या नहीं। सुरक्षा बलों ने पूरे इलाके को घेर लिया है और तलाशी अभियान जारी है।

यह भी पढ़ें -   रुद्रपुर में बीएलके-मैक्स अस्पताल और बाठला अस्पताल ने शुरू की जॉइंट रिप्लेसमेंट ओपीडी सेवाएं

स्थानीय सुरक्षा बढ़ाई गई
इस मुठभेड़ के बाद इलाके में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। स्थानीय लोगों से सतर्क रहने और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना सुरक्षा एजेंसियों को देने की अपील की गई है।

घटनास्थल से अपडेट जारी
सुरक्षा बल लगातार अभियान के दौरान की जानकारी साझा कर रहे हैं। अधिकारियों का कहना है कि जब तक पूरी तरह से क्षेत्र सुरक्षित घोषित नहीं किया जाता, तलाशी अभियान जारी रहेगा।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440