समाचार सच, हल्द्वानी। स्वयं सेवी संस्था लिटिल मिरेकल्स फाउंडेशन द्वारा 13 जुलाई को होने वाली पेड़ सेवा की सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गयी है।
उक्त जानकारी देते हुए सस्था के अध्यक्ष दिनेश मानसेरा एवं महासचिव राहुल वाष्र्णेय ने बताया कि पेड़ सेवा के तहत गोलापार स्थित हल्द्वानी जू -बायो डाइवर्सटी पार्क में 3600 से ज्यादा पेड़ पहुंच गए। 32 प्रजातियों के 32 ब्लाॅक में 3200 पेड़ 3200 बच्चे 32 मिनट में लगाकर जल शक्ति अभियान में अपना योगदान करेंगे।
उन्होंने बताया कि उत्तराखण्ड में नैनीताल जिला देश का पहला ऐसा जिला है जहां प्रधानमंत्री मोदी के जल शक्ति अभियान में इतने सारे लोग जुड़ रहे है।
मानसेरा ने बताया कि वन विभाग इस पेड़ सेवा के हर पेड़ की जीपीएस सिस्टम ड्रोन कैमरा से मोनिटरिंग करके प्रधानमंत्री कार्यालय को प्रेषित करेगा।
उन्होंने बताया कि इस अभियान में वन विभाग के कंजरवेटर डाॅ पराग धकाते, डीएफओ नीतिश मणि त्रिपाठी, उप निदेशक जू श्री गोपाल कार्की, वन विशेषज्ञ शाह बिलाल की अगुवाई में हर हैक्टेयर में पांच वनकर्मी भी बच्चों की मदद करेंगे।
उन्होंने बताया कि संस्कृत विद्यालय के छात्र द्वारा वैदिक मंत्रोचारण के बीच प्रातः 10 बजे पेड़ सेवा शुरू होगी।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440