समाचार सच, ऊधमसिंह नगर/बाजपुर। पूर्व कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य के काफिलें पर लाठी-डंडों से हमला हुआ है। समर्थकों ने पूर्व कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य और उनके पुत्र विधायक संजीव आर्य को बचाकर थाने पहुंचाया। संजीव आर्य ने पूर्व जिला पंचायत सदस्य कुलविंदर सिंह किंदा पर हमले का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि पुलिस की मौजूदगी में 20 लोगों के साथ किंदा ने लाठी-डंडों से हमला किया है। संजीव आर्य ने कहा, मेरी और पिता की हत्या करने की थी साजिश रची गई थी। दो समर्थकों ने अपने ऊपर वार झेलकर हमें बचाया। वर्ना कुछ भी अनहोनी हो सकती थी। मामले की पूरी जांच की जानी चाहिए। हमले के पीछे जो भी हैं उन्हें कड़ी सजा मिलनी चाहिए। आरोपित पर कार्रवाई की मांग को लेकर पूर्व मंत्री यशपाल आर्य, उनके बेटे संजीव आर्य तथा उनके समर्थकों कार्रवाई की मांग को लेकर थाने में ही धरने पर बैठ गए हैं।
यशपाल आर्य की तरफ से कुलविंदर सिंह किंदा समेत 13 लोगों को नामजद करते हुए कोतवाली में तहरीर दी है जिसमें जाति सूचक शब्दों का इस्तेमाल करने व जानलेवा हमला बोलने का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है।
कोतवाली में धरना देने वालों में पूर्व दर्जा राज्य मंत्री हरेंद्र सिंह लाडी, नैनीताल के निवर्तमान विधायक संजीव आर्य, कांग्रेस प्रदेश सचिव कैलाशी शर्मा, जिलाध्यक्ष जितेंद्र शर्मा, महिला जिलाध्यक्ष रीना कपूर, ब्लॉक प्रमुख सरिता देवी, सुभाष शर्मा, ब्लॉक प्रमुख पति राजकुमार, मुकुंद शुक्ला, दारा सिंह, डीके जोशी, व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष सत्यवान गर्ग, श्रीनिवास गर्ग, समीर पाठक, प्रेम सिंह यादव, रमेश यादव, तनवीर खां आदि शामिल थे।
वहीं दूसरी ओर पूर्व कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य के काफिले पर हुए हमले के मामले में दूसरे पक्ष ने भी देर शाम कोतवाली में तहरीर देकर पूर्व कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य सहित 25-26 लोगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
तहरीर में ग्राम रहमतुल्ला निवासी प्रवीन कंबोज पुत्र अशोक कुमार का कहना है कि दोपहर करीब साढ़े 12 बजे वह नैनीताल रोड स्थित अपनी प्रतिष्ठान अगम ओवरसीज पर बैठा था। शोर-शराबा की आवाज सुनकर प्रतिष्ठान के सामने सड़क पर आ गया। आरोप है कि इसी बीच पूर्व कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य, नैनीताल के पूर्व विधायक संजीव आर्य, हरङ्क्षमदर सिंह ढिल्लन, केलाखेडा के पूर्व चेयरमैन हामिद अली, डीके जोशी, जगप्रीत सिंह, राजकुमार, मुकुंद शुक्ला, नवदीप कंग, रजत भंडारी, बहादुर भंडारी, रेशम सिंह, जगदीप सिंह, जस ढिल्लो, तनवीर खां, यादव, डा.गुरमीत सिंह, अखिल भंडारी, मंदीप खैरा, आशीष भट्ट, बलवीर सिंह, हरदीप परमार, नितिन बिष्ट, सूरज यादव, रङ्क्षवद्र चौपड़ा उर्फ बिल्लू आदि ने उसे घेर लिया और मारपीट शुरू कर दी तथा अपना चौपहिया वाहन चढ़ाने का प्रयास किया।


सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440