पूर्व सीएम हरीश रावत ने लालकुआं में किया दाखिल पर्चा, कहा- भाजपा के पास सिर्फ नफरत फैलाने की राजनीति

खबर शेयर करें

समाचार सच, लालकुआ (रिम्पी बिष्ट)। उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के नामांकन के अंतिम पूर्व सीएम हरीश रावत ने लालकुआं में अपना पर्चा दाखिल किया। इस मौके पर उनके साथ पूर्व कैबिनेट मंत्री हरीश चन्द्र दुर्गापाल, यशपाल आर्य समेत कई दिग्गज कांग्रेस नेता मौजूद रहे। इस दौरान उनका कहना था कि भाजपा के पास सिर्फ नफरत फैलाने की राजनीति है, जातिवाद और क्षेत्रवाद का जहर घोलने में भारतीय जनता पार्टी माहिर है, लेकिन कांग्रेस की सरकार सामाजिक सौहार्द सद्भावना और समरसता की पार्टी है।

नामांकन से पूर्व आयोजित समर्थकों के बीच बोलते हुए कांग्रेस प्रत्याशी हरीश रावत कहा कि भाजपा ने अपने शासनकाल में कांग्रेस द्वारा स्वीकृत विकास कार्यों को रोक दिया, लेकिन कांग्रेस सत्ता में आते ही इन तमाम विकास कार्यों पुनः पूरा करवाया जायेगा। इस दौरान उन्होंने तमाम भावी योजनाओं का भी जिक्र भी किया। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में कांग्रेस की सरकार बनते ही पूरे देश में एक नया माहौल बनेगा जिसका असर 2024 के चुनाव में भी देखने को मिलेगा।

यह भी पढ़ें -   21 नवम्बर 2024 बृहस्पतिवार का पंचांग, जानिए राशिफल में आज का दिन कैसा रहेगा आपका…

हरीश रावत ने कहा कि वह हमेशा आप लोगों के बीच उपलब्ध रहेंगे किसी को भी कोई समस्या नहीं आने दी जाएगी। उनका कहना था कि यह चुनाव हरीश रावत का नहीं बल्कि क्षेत्र की महान जनता का चुनाव है, लिहाजा इस चुनाव की कमान अब जनता के हाथों पर है। उन्होंने कहा कि जसपुर से लेकर मुनस्यारी तक और नारसन से लेकर भटवाड़ी तक पूरे उत्तराखंड की लोक परंपराओं लोक संस्कृति को बचाने की आवश्यकता है जिसके लिए बार-बार उत्तराखंडियत की पैरवी करते हैं। उन्होंने कहा कि उत्तराखंडियत के बचने से गन्ने और मडुवे की मिठास सबको मिलेगी। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से गुजरात का समोसा आज अंतरराष्ट्रीय बाजार में जाता है उसी प्रकार से अपने मडुवे और अन्य उत्पादों को अंतरराष्ट्रीय पहचान दिलाएंगे।

यह भी पढ़ें -   21 नवम्बर 2024 बृहस्पतिवार का पंचांग, जानिए राशिफल में आज का दिन कैसा रहेगा आपका…

नामांकन के दौरान पूर्व सांसद प्रदीप टम्टा, हरेंद्र बोरा, सरदार गुरदीप सिंह, चेयरमैन लाल चंद्र सिंह, कांग्रेस जिलाध्यक्ष सतीश नैनवाल, कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता बीना जोशी, पुष्पा नेगी, प्रदेश सचिव रामबाबू मिश्रा, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष कैलाश दुमका, किशन सिंह लटवाल, पूर्व ब्लाक प्रमुख गोपाल सिंह नेगी, पूर्व क्षेत्र पंचायत अर्जुन सिंह बिष्ट, गुरुदयाल मेहरा चंद्रशेखर जोशी, गिरधर, ग्राम प्रधान शंकर जोशी, हेमचंद्र दुर्गापाल, रमेश जोशी, रुकमणी नेगी, सीमा पाठक, कीर्ति पाठक, हरिश्चंद्र, हरेंद्र असगोला, राजेंद्र सिंह खनवाल, एडवोकेट बालम बिष्ट, तुलसी बिष्ट, विमला जोशी, मीना कपिल, हेमवती नंदन दुर्गापाल, पंकज दुर्गापाल समेत भारी संख्या कांग्रेसजन व समर्थक मौजूद रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440