पूर्व राज्यमंत्री मकवाना 9वीं बार निर्विरोध बने मोर्चा के अध्यक्ष, कहा-राष्ट्रीय बाल्मीकि क्रांतिकारी मोर्चा का सभी राज्यों में हो रहा तेजी से विस्तार

खबर शेयर करें

समाचार सच, देहरादून। पूर्व राज्यमंत्री भागवत प्रसाद मकवाना को राष्ट्रीय बाल्मीकि क्रांतिकारी मोर्चा का 9वी बार निर्विरोध अध्यक्ष चुना गया स रायपुर स्थित सुंदरवाला में रायपुर बाल्मीकि प्रधान ग्रुप ने श्री मकवाना का पगड़ी एवं फूल मालाओं से भव्य स्वागत किया। इससे पूर्व श्री मकवाना ने ‘हरेला पर्व’ के क्रम में देश एवं प्रदेश वासियों को हरेला पर्व की बधाई देते हुए वृक्षारोपण किया और ज्यादा से ज्यादा वृक्ष लगाने की अपील की। इस अवसर पर अपने विचार व्यक्त करते हुये श्री मकवाना ने कहा कि मोर्चा की स्थापना 26 जनवरी 1998 को देहरादून स्थित शिवाजी धर्मशाला में हुई थी। तभी से मोर्चा लगातार देश के सभी राज्यों में तेजी से विस्तार कर रहा है और यह संगठन जाति विशेष का न होकर सर्व समाज को साथ लेकर चल रहा है। इसी के परिणाम स्वरूप मोर्चा मे समाज का हर वर्ग चाहे वह सच्छता कर्मचारी हों या बुद्धिजीवी वर्ग सभी परिवार के रूप में जुड़े हुए हैं।

यह भी पढ़ें -   २१ दिसम्बर २०२४ शनिवार का पंचांग, जानिए राशिफल में आज का दिन कैसा रहेगा आपका…

उन्होंने कहा कि मोर्चा की माँग पर प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पर्यावरन मित्रों के मानदेय में ऐतिहासिक बढ़ोत्तरी 500रुपये प्रतिदिन कर सम्मान दिया है। साथ ही उन्होंने कहा कि स्वछता कर्मचसरियों के अधिकारों के लिए विधानसभा, सचिवालय से लेकर संसद तक आवाज़ उठाई। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वछता कर्मचारीयों को स्वछता सैनिक की संज्ञा प्रदान की और प्रयागराज में पाँच स्वछता सैनिकों के पैरों को स्वयं अपने हाथों से धोकर अस्प्रष्यता के खिलाफ संदेश देने का कार्य किया। इसी तरह बाबा साहेब डॉव भीमराव अंबेडकर के जीवनकाल से जुड़े देश के पाँच स्थानों को पंच तीर्थ के रूप में विकसित कर अपेक्षित सम्मान दिया है। जबकि कांग्रेस सरकार ने बाबा साहेब की हमेशा उपेक्षा की। इसी तरह मनमोहन सिंह के नेतृत्व वाली यूपीए सरकार ने चतुर्थ श्रेणी के पदों को खत्म कर कुठाराघात किया है। इस अवसर पर कार्यक्रम आयोजक एवं रायपुर बाल्मीकि प्रधान ग्रुप की अध्यक्ष अनिका छेत्री ने श्री मकवाना को पगड़ी पहनाकर एवं फूल मलाओं से भव्य स्वागत किया।
इस अवसर पर मुख्य रूप से मोर्चा के प्रदेश प्रमुख महामंत्री मदन बाल्मीकि, प्रदेश उपाध्यक्ष एवं मीडिया प्रभारी विनोद घाघट, प्रदेश महामंत्री राजीव राजौरी ने भी अपने विचार प्रस्तुत किये। सम्मान समारोह में जया देवी, रितेश देवी, मयंक मिश्रा, दीपक, अनिल, अंकित, सौरभ ध्यानी आदि उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें -   हल्द्वानी में उत्तराखंड क्रांति दल ने निकाली तांडव रैली, भू-कानून और अन्य मांगों के लिए दिया ज्ञापन
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440