उत्तराखण्ड में पूर्व विधायक का बेटा विवाद में घिरा, गनर पर कार्रवाई, पुलिस जांच जारी

खबर शेयर करें

समाचार सच, देहरादून। राजधानी देहरादून में सड़क पर हुए विवाद ने राजनीतिक हलचल पैदा कर दी है। पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन के पुत्र दिव्य प्रताप सिंह और उनके सरकारी गनर पर एक व्यक्ति से मारपीट करने के आरोप लगे हैं। मामले की शिकायत मिलने के बाद थाना राजपुर में दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

शिकायतकर्ता आर. यशोवर्धन, जो उत्तराखंड के पूर्व मुख्य सचिव एस. रामास्वामी के बेटे हैं, ने बताया कि 14 नवंबर को वह दिलाराम चौक से साईं मंदिर की ओर जा रहे थे। इसी दौरान पैसिफिक मॉल के पास दो गाड़ियों ने उन्हें ओवरटेक करने की कोशिश की, लेकिन सड़क संकरी होने के कारण वह साइड नहीं दे पाए।

यह भी पढ़ें -   रुद्रपुर में चलते-चलते धधक उठी थार, चार युवक कूदकर बचे, आधे घंटे में फायर टीम ने बुझाई आग

आरोप है कि मसूरी डायवर्जन के पास एक सफेद लैंड क्रूजर और बोलेरो ने उनके वाहन को टक्कर मारी। इसके बाद लैंड क्रूजर से उतरे युवक और उनके साथ मौजूद उत्तराखंड पुलिस के गनर उनके पास पहुंचे। आरोप के अनुसार कुछ व्यक्तियों ने यशोवर्धन और उनके चालक को गाड़ी से बाहर खींचकर पीटा। यशोवर्धन का कहना है कि झड़प के दौरान एक व्यक्ति ने पिस्टल दिखाकर धमकी भी दी और गनर ने उनकी शर्ट पर लगे राष्ट्रीय ध्वज का अपमान किया। घटना के बाद सभी लोग मौके से चले गए।

यह भी पढ़ें -   अवैध हॉर्न पर सख्तीः नैनीताल पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 47 चालकों पर चला जुर्माने का चाबुक

देहरादून एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि प्राथमिक जांच में घटना में शामिल व्यक्तियों की पहचान दिव्य प्रताप सिंह और नगर कॉन्स्टेबल राजेश सिंह के रूप में हुई है। मामले को गंभीरता से लेते हुए संबंधित पुलिसकर्मी के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई के लिए हरिद्वार एसएसपी को पत्र भेजा गया, जिसके बाद पुलिसकर्मी को निलंबित कर दिया गया है।

फिलहाल पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है और दोनों पक्षों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं।

Ad Ad Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440