अलग – अलग स्थानों से पुलिस के हत्थे चढ़े चार सट्टे के कारोबारी

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी। पुलिस ने अलग – अलग स्थानों से चार सट्टे के कारोबारियों को सट्टे की खाईबाड़ी करते हुए गिरफ्तार किया। पुलिस को उनके पास से सट्टा पर्ची और हजारों रूपए की नगदी बरामद हुई है। पुलिस इनके खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उन्हें न्यायालय में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया।

बनभूलपुरा थाना पुलिस के अनुसार पुलिस जब क्षेत्र की गश्त कर रही थी। इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि लाल मस्जिद के सामने वाली गली में कुछ लोगों के सट्टा खेल रहे हैं। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंचीं और सट्टे का कारोबार कर रहे दो कारोबारियों को धर दबोचा। पूछताछ में उन्होंने अपना नाम सद्दाम पुत्र अनवर अली निवासी ख्वाजा कालोनी रेलवे स्टेशन के पास इन्द्रानगर और सलमान पुत्र महफूज अली निवासी लाइन नंबर 17 बनभूलपुरा बताया। तलाशी लेने पर उनके पास से 1610 रूपए की नगदी बरामद हुई है।

यह भी पढ़ें -   महाशिवरात्रि 2025: शिवरात्रि पर भगवान शिव को प्रसन्न करने के लिए अर्पित करें ये चीजें, होगी मानोकामना पूरी

इधर, इंद्रानगर फाटक के पास से भी पुलिस ने सलमान खांन पुत्र अच्छन खांन निवासी इन्द्रा कालोनी गली नंबर 2 रुद्रपुर हाल निवासी इन्द्रानगर बरसाती बनभूलपुरा को 1320 रूपए की नगदी व सट्टा पर्ची के साथ गिरफ्तार किया है। वहीं काठगोदाम पुलिस ने भी एक सटोरिए को 1790 रूपए की नगदी और सट्टा पर्ची सहित गिरफ्तार किया है पकड़े गए सट्टेबाज ने अपना नाम केशर परिहार पुत्र फतेह परिहार निवासी गायत्री नगर थाना काठगोदाम बताया। पुलिस ने चारों सटोरियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उन्हें कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है।

Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440