उत्तराखण्ड में हुई ऑनलाइन सर्टिफिकेट बनवाने के नाम पर 65 हजार की ठगी, आप भी रहें सतर्क

खबर शेयर करें

समाचार सच, देहरादून। यहां पटेल नगर कोतवाली में ऑनलाइन डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र बनाने के नाम पर हजारों की साइबर ठगी का मामला सामने आया है। साइबर ठग ने लखनऊ के ट्रेजरी ऑफिस का कर्मचारी बनकर पीड़ित को फोन किया। ठग ने पीड़ित को पेंशन भुगतान के लिए आवश्यक डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट को ऑनलाइन बनाने के लिए पीड़ित के बैंक अकाउंट संबंधित जानकारी ली। इसके बाद ठग ने पीड़ित के नाम पर क्रेडिट कार्ड जारी किया और हजारों रुपए ठग लिए। पीड़ित द्वारा दी तहरीर के आधार पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है और अपनी जांच शुरू कर दी है।

पुलिस के अनुसार केपी दूबे निवासी सैनिक विहार ने साइबर स्टेशन पर शिकायत दर्ज कराई कि उनके मोबाइल पर 26 जून को कोषागार सहायक, ट्रेजरी ऑफिस, जवाहर भवन लखनऊ से फोन आया। फोनकर्ता ने अपना नाम दीपक वर्मा बताया। फोनकर्ता ने उन्हें को बताया कि आपके जून 2023 महीने के पेंशन भुगतान के लिए डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट ट्रेजरी ऑफिस, जवाहर भवन लखनऊ से ऑनलाइन बनाया जाना है। इसके लिए फोनकर्ता ने पीड़ित के मोबाइल पर अल्पेमिक्स ऐप डाउनलोड करा दिया और पीड़ित ने भी फोनकर्ता के झांसे में आकर पेंशन डिटेल साझा कर दी। इसके बाद ऐप में अकाउंट नंबर, आधार कार्ड सहित अन्य डिटेल भर दी। इसके बाद साइबर ठगों ने पीड़ित के नाम पर आईसीआईसीआई बैंक का क्रेडिट कार्ड अप्लाई किया और 3 जुलाई को क्रेडिट कार्ड से 65 हजार रुपए का ट्रांजेक्शन कर लिए। इसके बाद जब पीड़ित द्वारा ट्रेजरी ऑफिस, जवाहर भवन लखनऊ से पेंशन संबंध में जानकारी ली तो पता चला कि ऑफिस में विकास वर्मा नाम का कोई व्यक्ति कर्मचारी नहीं है और न ही ट्रेजरी से पीड़ित को संपर्क किया गया।
एसपी सिटी सरिता डोभाल ने बताया कि साइबर स्टेशन से जांच पूरी होने के बाद पीड़ित की तहरीर के आधार अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया गया है और शीघ्र ही आरोपी जेल के सलाखों में होगा।

यह भी पढ़ें -   नैनीताल जिले में बंधक बनाकर लूटी किशोरी की अस्मत, मुकदमा दर्ज

Fraud of 65 thousand in the name of making online certificate in Uttarakhand, you should also be alert

Ad Ad Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440