समाचार सच, हल्द्वानी। नौकरी दिलाने के नाम पर फर्जी नियुक्ति पत्र देकर नौ लाख की धोखाधड़ी करने के तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। तीनों पर ईनाम घोषित था। पकड़े गये आरोपियों को कार्यवाही के बाद जेल भेज दिया गया है। मामला जनवरी माह है।
पुलिस क्षेत्राधिकारी भूपेंद्र सिंह धौनी के अनुसार करन सिंह बोरा पुत्र दान सिंह बोरा निवासी पुरानी आईटीआई बरेली रोड ने 5 जनवरी 2020 को पुलिस को तहरीर सौंपी। जिसमें बताया गया कि रजत भुटानी पुत्र वंशीलाल भुटानी, दीपा भुटानी पत्नी रजत भुटानी, अंशू मौर्य व किरन आर्या पुत्री शंकर कुमार आर्या निवासी ग्राम जाडापानी पोस्ट व थाना कौशानी जिला बागेश्वर हाल पता भगवान सहाय सैक्टर 17 नियर सैक्टर 16 की पुलिया प्रतापनगर थाना प्रतापनगर जयपुर, राजस्थान ने उसके भाई को नौकरी दिलाने के लिए नौ लाख की डिमांड रखी। रकम देने के बाद इन लोगों ने षड़यंत्र के तहत उसके भाई को नौकरी का फर्जी नियुक्ति पत्र दे दिया गया। इस मामले में पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर अपनी कार्यवाही शुरू कर दी। जिस पर अंशू मौर्य को गिरफ्तार कर लिया गया। लेकिन अन्य आरोपियों का मूल पता न होने के चलते गिरफ्तारी नहीं हो पाई। सीओ ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि इन आरोपियों पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक की ओर से 5500 रूपये का ईनाम भी घोषित किया गया था। साथ ही इन आरोपियों के खिलाफ न्यायालय से गिरफ्तारी वारंट लेने की कार्यवाही की गई। इनकी गिरफ्तारी के लिए कोतवाल संजय कुमार के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया।
मुखबिर की सूचना पर तीनों आरोपियों को पुलिस व एसओजी की संयुक्त टीम ने गिरफ्तार कर लिया। तीनों आरोपियों ने पुलिस को बताया कि वह अब तक इस तरह की लगभग 60-70 लाख की ठगी कर चुके हैं। साथ ही वह पहली बार पुलिस की गिरफ्त में आ रहे हैं। ठगी करके वह मलेशिया व दुबई भाग जाते थे। पुलिस के अनुसार अभी भी वह पुनः विदेश भागने की घ्फिराक में थे। पुलिस ने तीनों के पास से मोबाइल फोन, फासपोर्ट व अन्य कागजात भी बरामद किये हैं। तीनों को कार्यवाही के बाद जेल भेज दिया गया है।
सफलता प्राप्त करने वाली टीम में एसआई संजीत राठौड़, हेड कांस्टेबल दीपक अरोरा, जितेन्द्र कुमार, अरुण राठौर, वीरेन्द्र चौहान, पूजा शामिल रहे।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440