हल्द्वानी में नौकरी के नाम पर ठगी हजारों की रकम, आप भी रहे सावधान

खबर शेयर करें

Fraud of thousands of rupees in the name of job in Haldwani, you should also be careful

समाचार सच, हल्द्वानी। ठगों द्वारा नित नये तरीकों से ठगी करने का कार्य कर रहे हैं। ऐसा ही एक मामला महानगर पुलिस के पास आया जहां एक युवक ने बताया कि बैंक में नौकरी लगाने के नाम पर उससे हजारों की रकम ठग ली। रकम देने के बाद न तो युवक की नौकरी लगी और न ही रकम ही वापस ना मिलने पर पीड़ित ने पुलिस की शरण में जाकर आरोपी के खिलाफ तहरीर सौंपी।

यह भी पढ़ें -   रुद्रपुर में लापता युवक का शव मिला, परिजनों ने लगाया पत्नी पर हत्या का आरोप

लालडांठ निवासी कमलेश मटियानी द्वारा पुलिस को सौंपी तहरीर में बताया कि सौरभ अरोरा नामक सख्श ने उसे आईसीआईसीआई बैंक में नौकरी लगाने का झांसा दिया। कहा कि वह इससे पहले भी उसने 100 बच्चों की नौकरी लगवा चुका है। इतना ही नहीं उसे भरोसे में लेने के लिए यह भी कहा कि उसे अपनी साली को भी ऐसे ही नौकरी पर लगवाया है। इस पर कमलेश झांसे में आ गया और उसने नौकरी के लिए हामी भर दी। इसके बाद सौरभ ने कमलेश से 61 हजार रुपये की मांग की। उसका कहना था कि नौकरी के लिए अधिकारियों को यह रुपये देने हैं। इस पर उसने यह रकम सौरभ को दे दी। यदि नौकरी नहीं लगी तो रुपये वापस दे देगा। इस बीच दबाव बनाने पर सौरभ ने उसे बीस हजार रूपये तो वापस कर दिए। जबकि शेष रकम वापस नहीं की गई। तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर अपनी कार्रवाई शुरू कर दी है।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440