कोविड-19 दवा किट निःशुल्क वितरण शुरू, हेल्प डेस्क टीम ने संसाधन व सहयोग राशि देने वालों का किया आभार व्यक्त

खबर शेयर करें

समाचार सच, रामनगर (कुलदीप अग्रवाल)। हेल्प डेस्क टीम ने कोरोना महामारी में जरूरतमंद लोगों तक सहयोग पहुंचाने की दृष्टि से जो संसाधन एवं सहयोग राशि पहुंचाई है उन सभी का आभार व्यक्त किया है। टीम ने बताया कि कोविड-19 दवा किट का निःशुल्क वितरण शुरू हो गया है।
हेल्प डेस्क टीम ने बताया कि जनसहयोग के माध्यम से उपलब्ध संसाधनों को स्थानीय प्रशासन एवं संयुक्त चिकित्सालय रामनगर के माध्यम से ग्रामीण एवं नगर क्षेत्रों में मेडिकल कैंप लगाकर जरूरतमंदों को मेडिसिन किट उपलब्ध कराएगी। हेल्प डेस्क टीम ने बताया कि अभी तक 200 मेडिसिन किट तैयार किये गये है। जिसमें 5 दिन की दवाइयां है। जिनकी कीमत लगभग 80000 रुपये है। टीम ने सक्षम लोगों से जरूरतमंद लोगों की सहायता करने के लिए संसाधन उपलब्ध कराने की अपील भी की है।
इस अवसर पर हेल्प डेस्क टीम के सदस्य मनमोहन अग्रवाल, प्रभात ध्यानी, मनिंदर सिंह सेठी, लालमणि, आशा बिष्ट, नवेन्दु मठपाल, तुलसी छिम्बाल, ललित उप्रेती, किरण आर्य, मनप्रीत सेठी, मो0 ताहिर, हरमिन्दर सिंह सन्टी, सुनील पर्णवाल, रवि, सलीम मलिक, पान सिंह नेगी, जीएस बिष्ट आदि मौजूद थे।

Ad Ad Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440