दवा विक्रेताओं में रोष! लालकुआं केमिस्ट क्लब ने प्रशासनिक कार्रवाई को बताया अनुचित

खबर शेयर करें

छापेमारी से परेशान मेडिकल व्यवसायी”- सरकार से की न्यायसंगत कदम उठाने की मांग

समाचार सच, लालकुआं। सोमवार को केमिस्ट क्लब की एक अहम बैठक संजीवनी मेडिकल स्टोर में आयोजित की गई, जिसकी अध्यक्षता संरक्षक अनीस अहमद और नेतृत्व जिला अध्यक्ष राजकुमार सेतिया ने किया। बैठक का संचालन महामंत्री आशीष भाटिया ने किया।

बैठक में मध्य प्रदेश और राजस्थान के छिंदवाड़ा क्षेत्र में कफ सिरप से बच्चों की असमय मृत्यु की घटनाओं पर गहरी चिंता जताई गई। साथ ही उत्तराखंड सरकार द्वारा कुछ दवाओं पर लगाए जा रहे प्रतिबंध और ड्रग विभाग व पुलिस की लगातार छापेमारी पर दवा विक्रेताओं ने कड़ा विरोध दर्ज किया।

यह भी पढ़ें -   16 अक्टूबर 2025 बृहस्पतिवार का पंचांग, जानिए राशिफल में आज का दिन कैसा रहेगा आपका…

क्लब सदस्यों ने कहा कि फुटकर दवा विक्रेताओं के खिलाफ की जा रही अनावश्यक कार्रवाई से व्यवसायी समुदाय भय और असुरक्षा में है। प्रशासन को बिना वजह छापेमारी कर भय का माहौल नहीं बनाना चाहिए।

बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि उत्तरांचल औषधि व्यवसाय महासंघ द्वारा चलाए जा रहे विरोध अभियान को लालकुआं और बिंदुखत्ता के सभी मेडिकल व्यवसायियों का पूर्ण समर्थन रहेगा।

यह भी पढ़ें -   महाभारत के कर्ण पंकज धीर नहीं रहे, कैंसर से लंबी जंग के बाद 68 वर्ष की उम्र में निधन

कार्यक्रम में हाल ही में जुड़े नए सदस्य- अनूप भाटिया, मीनल गुप्ता, अर्पित बिसोती और विवेक अग्रवाल का स्वागत किया गया।

बैठक के अंत में कफ सिरप प्रकरण में दिवंगत बच्चों की स्मृति में 2 मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई, तथा दोषियों पर सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग की गई।

बैठक में अनिल गिरधर, मनोहर लाल, अनवर अली, नीरज जोशी, विश्वनाथ, मदनलाल अग्रवाल, आलोक पंत, रजत, विवेक मित्तल, सुभाष बाबू, पंकज सहित बड़ी संख्या में सदस्य मौजूद रहे।

Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440