गढ़वाल विश्वविद्यालय के छात्र विकास असवाल ने CDS में हासिल की 7वीं रैंक

खबर शेयर करें

समाचार सच, देहरादून। गढ़वाल विश्वविद्यालय के मेधावी छात्र विकास असवाल ने भारतीय सेना में अधिकारी बनने के अपने सपने को साकार करते हुए कंबाइंड डिफेंस सर्विसेज (CDS) परीक्षा में ऑल इंडिया 7वीं रैंक हासिल की है।

चमोली जिले के ग्राम गनियाला (नागनाथ पोखरी) निवासी विकास ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा राजकीय इंटर कॉलेज, नागनाथ पोखरी से पूरी की और स्नातक (B.Sc) की डिग्री गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय, श्रीनगर गढ़वाल से प्राप्त की।

यह भी पढ़ें -   वैदिक मंत्रों की गूंज और हवन की पवित्र अग्नि के साथ डीपीएस हल्द्वानी में नए शैक्षणिक सत्र 2025-26 का भव्य शुभारंभ

विकास की इस उपलब्धि से उनके परिवार, शिक्षकों और पूरे क्षेत्र में हर्ष का माहौल है। उनकी सफलता न केवल उनके कठिन परिश्रम और संकल्प का परिणाम है, बल्कि यह युवाओं के लिए भी एक प्रेरणास्रोत बनी है। विकास, उनके परिवार और शिक्षकों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएँ!

Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440