उत्तराखंड के लिए गौरव का पलः विनोद कुमार सुमन बने केंद्र सरकार में संयुक्त सचिव

खबर शेयर करें

समाचार सच, देहरादून। उत्तराखंड के लिए यह ऐतिहासिक क्षण है, जब राज्य गठन के बाद पहली बार पीसीएस से आईएएस में पदोन्नत हुए किसी अधिकारी को केंद्र सरकार में संयुक्त सचिव के रूप में नियुक्त किया गया है। हम बात कर रहे हैं 2007 बैच के आईएएस अधिकारी विनोद कुमार सुमन की, जिनका चयन केंद्र सरकार में संयुक्त सचिव पद के लिए हुआ है।

यह भी पढ़ें -   तबादले के विरोध में बगावत पड़ी भारी, राजस्व विभाग के वरिष्ठ सहायक पर गिरी गाज

वर्तमान में विनोद कुमार सुमन उत्तराखंड सरकार में सचिव आपदा प्रबंधन एवं पुनर्वास, राज्य संपत्ति, सामान्य प्रशासन और प्रोटोकॉल जैसी अहम जिम्मेदारियां निभा रहे हैं। इससे पहले वे सचिव वित्त, प्रभारी सचिव शहरी विकास, सचिव सहकारिता, सचिव कृषि और सचिव पशुपालन जैसे महत्वपूर्ण पदों पर भी कार्य कर चुके हैं।

यह भी पढ़ें -   RTI के दुरुपयोग पर डीएम का बड़ा एक्शन, अपने ही दफ्तर से सूचना मांगना पड़ा महंगा

उनकी कार्यकुशलता और प्रशासनिक दक्षता को देखते हुए केंद्र सरकार ने उन्हें संयुक्त सचिव पद पर नियुक्त किया है, जो उनके करियर में एक बड़ी उपलब्धि है। उनके इस चयन से न केवल उत्तराखंड का बल्कि पूरे प्रशासनिक क्षेत्र का मान बढ़ा है। यह राज्य के युवा अधिकारियों के लिए भी एक प्रेरणादायक उदाहरण बनेगा, जो उत्कृष्टता की दिशा में कार्य कर रहे हैं।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440