
समाचार सच, हल्द्वानी। वरिष्ठ नागरिक जनकल्याण समिति के तत्वावधान में बुधवार को अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्ज्वलन से हुई, इस दौरान शकुन आँखर के गीत और कवियों की प्रस्तुतियों ने समा बांध दिया।
जिसे मुख्य अतिथि वरिष्ठ नागरिक परिषद के उपाध्यक्ष नवीन चंद्र वर्मा ने कहा कि वृद्धजन समाज की अमूल्य धरोहर हैं। उनके अनुभव और मार्गदर्शन से ही नई पीढ़ी सही दिशा पा सकती है। समिति द्वारा आयोजित ऐसा भव्य कार्यक्रम समाज के लिए प्रेरणास्रोत है।
विशिष्ट अतिथि समिति के पूर्व अध्यक्ष रमेश चंद्र मठपाल ने कहा कि वरिष्ठ नागरिक केवल उम्र से नहीं, बल्कि विचारों से भी युवा रहते हैं। आज यहां उनके सम्मान और योगदान की झलक देखकर मन गदगद हो गया। यह आयोजन नई पीढ़ी के लिए भी सीख है कि अपने बुजुर्गों का सम्मान सर्वाेपरि है।
इससे पूर्व कार्यक्रम की शुरूआत वंदना से हुई। तद्पश्चात कन्हैयालाल गुप्ता (स्नेही), प्रो. शिवदत्त तिवारी, मोहन चंद्र बुडलाकोटी, राजेंद्र सिंह ऐरी, दया किशन बल्यूटिया, शंकर दत्त तिवारी, बहादुर सिंह कालाकोटी आदि ने अपनी कविताओं और विचारों से कार्यक्रम को यादगार बना दिया।
समिति ने उत्कृष्ट योगदान देने वाले उर्वा दत्त जोशी, अंबादत डौर्बी, विष्णु सिंह रावत, देवनाथ गोस्वामी व डी.के. पांडे को फूल-मालाओं और शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में राजेंद्र सिंह बिष्ट, कुंदन सिंह खनवाल, केदार दत्त नैटियाल, श्रीमती सुनीता पांडे आदि ने समिति की स्थाई सदस्यता ली गई। साथ ही समिति की मासिक बैठेक में समिति की स्थाई सदस्यता लेने वाले सदस्य गण जगन्नाथ पपनोई, डॉक्टर बहादुर सिंह कलाकोटी, अनिल कुमार गुप्ता, श्रीमती मीरा श्रोतिया का भी फूल माला पहनाकर स्वागत किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता समिति के उपाध्यक्ष इंदर सिंह निगल्टिया ने की, संचालन डी.के. पांडे व राजेंद्र सिंह ऐरी ने संयुक्त रूप से किया। इस मौके पर मुख्य रूप से संस्थापक सदस्य दीपचंद अग्रवाल, प्रताप सिंह जंतवाल, ललित मोहन लोहनी, हरिश्चंद्र जोशी, दिनेश चंद्र पंतोला, पान गिरी गोस्वामी, एनसी तिवारी, अशोक कुमार जैन, भैरव दत्त जोशी, सुरेंद्र कुमार श्रीवास्तव, गोपाल चंद्र जोशी, मोहन सिह जंन्तवाल, एम आर आर्या आनंद सिंह भाकुनी, ए.के जोशी, डॉ एस.सी.सती, मदन मोहन भंडारी श्रीमती भगवती बिष्ट, श्रीमती नीरू धवन, श्रीमती सरोजिनी तिवारी, रमेश चंद्र जोशी, पूरन सिंह जीना आदि अनेक सदस्य उपस्थित रहे।


सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440