आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देना प्राथमिकता: अरविंद पांडे

समाचार सच, हल्दूचौड़/लालकुआं (रिम्पी बिष्ट)। जीआईसी हल्दूचौड़ अटल उत्कृष्ट विद्यालय की श्रेणी में शामिल हो गया है। जिसका विधिवत शुभारम्भ शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय ने किया। ज्ञात हो कि अटल उत्कृष्ट विद्यालय में चयनित राजकीय इंटर कालेज हल्दूचौड़ में अब केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की तर्ज पर अग्रेजी शिक्षा मिलने से निर्धन परिवार के बच्चे भी गुणवत्तापूर्ण शिक्षा ग्रहण कर पाएंगे।
विद्यालय को जनता को समर्पित करते हुए शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने कहा कि प्रदेश में चयनित 170 से ज्यादा अटल उत्कृष्ट विद्यालय निर्धन परिवार के बच्चों के सर्वांगीण विकास में बेहद सहायक सिद्ध होंगे बच्चों को प्रशिक्षित शिक्षकों की ओर से उच्च गुणवत्तायुक्त शिक्षा मिलेगी जिससे उत्तराखंड में शिक्षा के नए उच्च मापदंड स्थापित होंगे। प्रदेश सरकार, राज्य में सभी को समान अवसर प्रदान करने श्सबको शिक्षा अच्छी शिक्षा प्रदान करने शैक्षणिक कार्यों में उत्कृष्टता लाने शैक्षिक गुणवत्ता बढ़ाने और शिक्षा के उन्नयन के लिए कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि अटल उत्कृष्ठ विद्यालय राजकीय इंटर कालेज हल्दूचौड़ भी शिक्षा की गुणवत्ता के लिए जाना जाएगा विद्यालय को सीबीएसई बोर्ड से मान्यता मिल चुकी है। शिक्षा मंत्री ने कहा कि अटल उत्कृष्ठ विद्यालय आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों के नौनिहालों के भविष्य के लिए बेहतर योजना है यहां से निकले छात्र-छात्राएं निजी स्कूलों के छात्रों से प्रतिस्पर्धा कर अन्य क्षेत्रों में बेहतर प्रदर्शन कर सकेंगे।
कार्यक्रम में विधायक नवीन दुम्का, जिला पंचायत अध्यक्ष बेला तोलिया, ब्लाक प्रमुख रूपा देवी, जिला पंचायत सदस्य डॉ मोहन बिष्ट, भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष प्रदीप बिष्ट, पंतनगर एयरपोर्ट अथॉरिटी के सलाहकार सदस्य हेमंत नरूला, इंदर सिंह बिष्ट, प्रकाश गजरौला, दीपक जोशी, नंदन गोस्वामी, गिरीश जोशी, एडवोकेट राजीव मोहन बिरखानी, भाजपा नेत्री रमा तिवारी, रोहित बिष्ट के अलावा शिक्षा विभाग के अधिकारी कर्मचारी भी मौजूद थे।


सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440