गिफ्ट भेजने के नाम पर युवक से हुई लाखों की ठगी

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी। विदेश से गिफ्ट भेजने के नाम पर एक युवक से लाखों की ठगी कर ली गई। तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर अपनी कार्यवाही शुरू कर दी है।

पुलिस को सौंपी तहरीर में ग्राम हरिपुर नायक, कमलुवागांजा निवासी हयात सिंह रौतेला ने कहा है कि बीते दिनों उसे फेसबुक पर ऐन मिशेल लोपेज नामक विदेशी महिला की फ्रेंड रिक्वेस्ट आई। इसके बाद दोनों की व्हाट्सअप में चौटिंग होने लगी। अगस्त माह में उक्त महिला ने उसे कुछ उपहार व विदेशी मुद्रा भेजने की बात कही। इस बीच उसे एक अन्य महिला ने दिल्ली एयरपोर्ट की कस्टम अधिकारी बनकर फोन किया और पार्सल में 30 हजार यूएस डालर व 16 लाख के स्वर्णाभूषण आने की बात कही। बताया कि यह रकम व आभूषण लेने के लिए उसे टैक्स के तौर पर कुछ रकम जमा करने पड़ेंगे। इस पर उसने उक्त महिला द्वारा बताये गये बैंक खातों में 19 लाख की रकम जमा करवा दी। लेकिन उसे न तो पार्सल ही मिला और न ही रकम वापस की गई। इस पर उसे ठगे जाने का आभास हुआ और वह पुलिस की शरण में पहुंचा। तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज अपनी कार्यवाही शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें -   गुरू - राहु की युति या चांडाल योग होने पर क्या करें
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440