उत्तराखंड में युवाओं के लिए सरकारी नौकरी का सुनहरा मौका, विभिन्न विभागों में भर्तियां शुरू

खबर शेयर करें

समाचार सच, देहरादून। उत्तराखंड में बेरोजगार युवाओं के लिए सरकारी नौकरी पाने का बड़ा अवसर आ गया है। प्रदेश के विभिन्न विभागों में रिक्त पदों को भरने के लिए उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की ओर से प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारियां तेजी से की जा रही हैं। इस भर्ती प्रक्रिया में पुलिस आरक्षी, सहायक अध्यापक, तकनीकी संवर्ग और अनुदेशकों के पदों पर भर्ती की जा रही है।

पुलिस विभाग में 2000 आरक्षी पदों पर भर्ती
उत्तराखंड पुलिस विभाग में आरक्षी के 2000 पदों पर भर्ती का अवसर है। इच्छुक अभ्यर्थी 29 नवंबर तक आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आयोग ने इस पद के लिए लिखित परीक्षा 15 जून को प्रस्तावित की है, जिसमें चयनित युवाओं को पुलिस विभाग में नियुक्ति दी जाएगी।

यह भी पढ़ें -   नाबालिग से दुष्कर्म के दोषी को 20 साल की कठोर सजा, 25 हजार का जुर्माना भी लगाया

सहायक अध्यापक के 27 पदों पर भर्ती
जनजाति कल्याण विभाग में सहायक अध्यापक के 27 पदों पर भर्ती की जाएगी। इसमें प्राइमरी सहायक अध्यापक के 15 पद और कंप्यूटर शिक्षा एलटी के 12 पद शामिल हैं। सहायक अध्यापक पद के लिए आवेदन प्रक्रिया 14 नवंबर से शुरू होकर 10 दिसंबर तक चलेगी, और लिखित परीक्षा 23 फरवरी को प्रस्तावित है।

तकनीकी संवर्ग एवं अनुदेशक पदों की भर्ती
तकनीकी संवर्ग और अनुदेशकों के पदों पर भर्ती के लिए भी प्रक्रिया शुरू की गई है। 20 नवंबर से 14 दिसंबर तक इन पदों के लिए लिखित परीक्षाएं आयोजित होंगी, जिसमें अनुदेशक एम्प्लॉयबिलिटी स्किल, पेंटर जनरल और सर्वेयर की परीक्षाएं शामिल हैं।

यह भी पढ़ें -   १३ नवम्बर २०२४ बुधवार का पंचांग, जानिए राशिफल में आज का दिन कैसा रहेगा आपका…

आयोग की तैयारी और आयोजन
उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग इन सभी भर्तियों के आवेदन और परीक्षा प्रक्रियाओं को मॉनिटर कर रहा है। आयोग का उद्देश्य है कि जल्द से जल्द लिखित परीक्षाएं पूरी कर योग्य अभ्यर्थियों को नियुक्ति प्रदान की जाए, जिससे राज्य में रोजगार के अवसर बढ़ें और युवाओं को उनकी पसंदीदा सरकारी नौकरी मिल सके।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440