समाचार सच, हल्द्वानी। उत्तराखण्ड के संगीत प्रेमियों के लिये खुशखबरी हैं। कल यानि 12 नवम्बर को पहाड़ में होने वाली शादी ब्याह पर आधारित नया वीडियो गीत ‘मोंटी चचा’ (‘Monty Chacha’) रिलीज होने जा रहा है। उत्तराखण्ड के संगीत प्रेमियों को उक्त गीत कल शनिवार की सुबह 9 बजे यूट्यूब चैनल पर देखने मिल जायेगा।


आपको बता दें कि उत्तराखण्डी लोक गायक संदीप सोनू (Sandeep Sonu) का ‘मेरी गाड़ी’ वीडियो गीत के अपार सफलता के बाद अब ‘मोंटी चचा’ वीडियो गीत मार्किट में ले के आ रहे हैं। ‘मोंटी चचा’ गीत पहाड़ में होती शादी ब्याह पर आधारित है। वर्त्तमान समय के चलते युवाओं की मांग को लेकर एक और बेहतरीन वीडियो गीत मोंटी चचा रिलीज होने जा रहा है। इस वीडियो गीत को दयाल जगेटिया (Dayal Jagetia) द्वारा वर्णन किया गया है। इस गीत में संदीप सोनू के साथ कमला जगेटिया ने मधुर आवाज में गाया है। वीडियो में हास्य कलाकार पवन पहाड़ी, विशु रौतेला, अजय प्रसाद, सुपर स्टार अभिनेत्री रश्मि चंद्रा व नीरू बोरा ने अभिनय किया है। डीओपी व वीडियो एडिटिंग अमन पोखरिया द्वारा किया गया है वहीं वीडियो के सुप्रसिद्ध निर्देशक दीपक पुल्स हैं। टेक्निकल प्रोडक्शन एआर म्यूजिक प्रोडक्शन द्वारा देखा गया। गीत को नितेश बिष्ट द्वारा बेहतरीन संगीत से सजाया है।
संदीप सोनू ने बताया कि अब की बार उत्तराखंड के संगीत प्रेमियों के लिए कुछ नए अंदाज में वीडियो गीत 12 नवम्बर सुबह 9 बजे रिलीज करने जा रहे हैं। इस गीत में उत्तराखंड के कलाकारों द्वारा बेहतरीन काम किया है जो दर्शकों को देखने मजा आएगा।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440