समाचार सच, नई दिल्ली (एजेन्सी)। केंद्र सरकार के लाखों कर्मचारियों को कोरोना काल में आने वाले दिनों में अच्छी खबर मिल सकती है। सरकार जल्द ही डीए और डीआर पर फैसला ले सकती है। आपको बता दें कि नेशनल काउंसिल ऑफ जेसीएम की एक अहम बैठक का दिन तय हो गया है, जो कि इसी महीने होगी। इस मीटिंग में केंद्र सरकार के कर्मचारी भी शामिल रहेंगे। बता दें कि यह वो संगठन है, जो केंद्र सरकार के कर्मचारियों का प्रतिनिधित्व करता है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, नेशनल काउंसिल ऑफ जेसीएम, डिपार्टमेंट ऑफ पर्सनल एंड ट्रेनिंग (डीओपीटी) और वित्त मंत्रालय के सदस्यों की यह बैठक 26 जून को आयोजित होगी।
ज्ञात हो कि पहले इस मीटिंग को आठ मई, 2021 को होना था, लेकिन कोरोना वायरस महामारी के चलते इस बैठक को स्थागित कर दिया गया था। राष्ट्रीय जेसीएम परिषद ने बताया है कि इस बैठक की अध्यक्षता देश के कैबिनेट सेक्रेट्री होंगे। परिषद से जुड़े शिव गोपाल मिश्रा ने पत्रकारों को बताया, इस बैठक का मुख्य मकसद सातवें वेतन आयोग के तहत केंद्रीय कर्मचारियों को दिए जाने वाले डीए एरियर और सेवानिवृत्त कर्मचारियों को डीआर से जुड़े लाभ मुहैया कराना है।
केंद्र ने घोषणा की थी कि वह एक जुलाई से कर्मचारियों के डीए और डीआर को जारी रखेगा, पर बकाया तीन डीए को लेकर आधिकारिक तौर पर कुछ भी नहीं कहा गया। कर्मचारी ऐसे में उम्मीद कर रहे हैं कि सरकार एक जुलाई से डीए में बढ़ोतरी के साथ उन्हें एरियर भी देगी।
यह भी कहा जा रहा है कि डीए की किश्त से जुड़ी इस वार्ता से सातवें वेतन आयोग के मैट्रिक मामले का भी कुछ निपटारा हो सकता है, जिसकी वजह से कर्मचारियों को सभी प्रकार के लाभ मिलने में देरी हो रही है।


सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440


