हल्द्वानी महानगर में जलभराव की समस्या से निजात दिलाए सरकार: दीपक बल्यूटिया

खबर शेयर करें

शनिवार को भारी बारिश के बीच ट्रैक्टर से जाकर फेसबुक लाइव कर जनता को दिखाए जलभराव के हालात

समाचार सच, हल्द्वानी। कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता दीपक बल्यूटिया ने हल्द्वानी महानगर में जलभराव की समस्या को उजागर करते हुए सरकार और नगर निगम प्रशासन को आड़े हाथों लिया है। उन्होंने शनिवार की सुबह भारी बारिश के बीच नैनीताल हाईवे में हल्द्वानी शहर व आस पास क्षेत्रों में हुए जलभराव के हालातों को लाइव दिखाते हुए रूबरू कराया। इस बीच भारी जलभराव के कारण कई लोगों की जान पर बन आई थी। वही हाईवे में चल रही अधिकांश गाड़ियों में पानी भरने के कारण वह रुक गई। पूरा नैनीताल हाईवे नाले का रूप ले चुका था।

कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता दीपक बल्यूटिया ने बताया कि सुबह उन्हें जैसे ही नैनीताल हाईवे में भारी मात्रा में पानी आने की जानकारी मिली तो वह अपना मिनी ट्रैक्टर लेकर लोगों की मदद के लिए निकल गए। उन्होंने स्वयं रिस्क लिया और ट्रैक्टर में जाकर इस गंभीर परिस्थिति को देखा। इस दौरान हाईवे में पानी का तेज बहाव होने के कारण बड़ी संख्या में लोगों की गाड़ियां फंसी थी। कई गाड़ियां बहने की कगार पर पहुंच चुकी थी। विशेषकर दो पहिया वाहन, टेंपो, रिक्शा और ई-रिक्शा चालकों की जान को खतरा बना हुआ था। इस दौरान उन्होंने कई लोगों की मदद भी की। नैनीताल रोड जोकि कुमाऊँ की लाइफ लाइन है भारी मात्रा में पानी आने से क्षतिग्रस्त हो गई है।

यह भी पढ़ें -   उत्तराखंड पंचायत चुनाव 2025ः निर्वाचन आयुक्त ने दिए सख्त निर्देश, 22 मार्च तक पूरी होंगी तैयारियां

उन्होंने बताया कि टेढ़ी पुलिया के पास बहुत पुराना नाला था। यह नाला इसी पुलिया के नीचे से होकर जाता था। अब इस नाले के बहाव को रोक दिया गया है। नाले के ऊपर कई मकान बन चुके हैं। जिस कारण टेढ़ी पुलिया के नीचे से पानी की निकासी बंद होने के कारण बरसात का पूरा पानी नैनीताल हाईवे में बहने लगता है। जिस कारण पूरा हाईवे नाले में तो तब्दील हो जाता है। साथ ही क्षेत्र के सभी गली मोहल्लों में पानी भर जाता है। उन्होंने कहा कि प्रशासन को इस मामले को गंभीरता से संज्ञान में लेकर इसका स्थाई समाधान निकालना चाहिए। उन्होंने बताया कि सुबह को रोड में पानी का तेज बहाव होने के कारण अधिकांश गाड़ियां बहने की कगार पर आ चुकी थी।लोगों की सुरक्षा के लिए उन्होंने पुलिस व प्रशासन से भी तत्काल मौके पर पहुंचने की अपील की।

यह भी पढ़ें -   उत्तराखण्ड में सनसनीखेज घटनाः मां-बेटी की संदिग्ध मौत, पुलिस जांच में जुटी

बल्यूटिया ने समय रहते यदि नाले की सफाई हो जाती तो ऐसी स्थिति से बचा जा सकता था।
बल्यूटिया ने कहा हर बरसात में हल्द्वानी में जलभराव की समस्या आम हो चुकी है। प्रशासन को चाहिए कि जल निकासी के लिए ठोस रणनीति बनाकर निकासी के पुख्ता इंतजाम किए जाए ताकि हल्द्वानी को इस समस्या से निजात मिल सके।

Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440