समालखा में 78वां वार्षिक निरंकारी संत समागम 31 अक्तूबर से, भव्य तैयारियां अंतिम चरण में

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी डेस्क। सतगुरु माता सुदीक्षा जी महाराज एवं निरंकारी राजपिता रमित जी की पावन छत्रछाया में 78वां वार्षिक निरंकारी संत समागम 31 अक्तूबर से 3 नवम्बर 2025 तक संत निरंकारी आध्यात्मिक स्थल, समालखा (हरियाणा) में भव्यता और दिव्यता के साथ आयोजित किया जाएगा। इस आत्मिक उत्सव में देश-विदेश से लाखों श्रद्धालु भाग लेकर प्रेम, भक्ति और ज्ञान का अनुभव प्राप्त करेंगे।

समागम की तैयारियां अब अंतिम चरण में हैं। देशभर से पहुंचे हज़ारों श्रद्धालु सेवा कार्यों में पूरी तन्मयता और समर्पण भाव से जुटे हुए हैं। संत निरंकारी मंडल के सचिव श्री जोगिंदर सुखीजा के अनुसार, जो स्थान कभी साधारण मैदान था, वह आज संतों की कर्मठ सेवा से भव्य शामियानों की एक सुंदर नगरी में बदल चुका है।

यह भी पढ़ें -   26 अक्टूबर 2025 रविवार का पंचांग, जानिए राशिफल में आज का दिन कैसा रहेगा आपका…

यह वार्षिक संत समागम केवल धार्मिक आयोजन नहीं, बल्कि आत्मिक चेतना, मानवता और विश्वबंधुत्व का अद्भुत संगम है। श्रद्धालु यहाँ न केवल ब्रह्मज्ञान की प्राप्ति करते हैं, बल्कि प्रेम, सौहार्द और आपसी सम्मान की भावना से भी ओतप्रोत हो उठते हैं।

समागम स्थल को दिव्य नगरी के रूप में सजाया गया है। विशाल पंडालों, आधुनिक सुविधाओं और अत्याधुनिक एल.ई.डी. स्क्रीन के माध्यम से श्रद्धालुओं को सहज दर्शन और सत्संग का लाभ प्राप्त होगा। आयोजन परिसर को चार प्रमुख खंडों में विभाजित किया गया है ताकि आवागमन और सुविधाओं का प्रबंधन सुव्यवस्थित रहे।

यह भी पढ़ें -   आर्डन प्रोग्रेसिव स्कूल की छात्रा मंजिशा धोनी का सैनिक स्कूल में चयन, विद्यालय में खुशी की लहर

पिछले वर्षों की तरह इस बार भी मुंबई के श्रद्धालुओं द्वारा निर्मित मुख्य स्वागत द्वार अपनी कलात्मकता और आध्यात्मिकता का प्रतीक बनकर तैयार है। यह द्वार सेवा, समर्पण और सृजनशीलता की जीवंत मिसाल पेश करता है।

संत निरंकारी मिशन की ओर से सभी श्रद्धालुओं को इस दिव्य समागम में शामिल होकर सतगुरु के दर्शन करने, अमृतमय प्रवचनों का लाभ लेने और आत्मिक उन्नति की ओर अग्रसर होने का सादर आमंत्रण दिया गया है। यह समागम न केवल उत्सव है, बल्कि आत्ममंथन और आत्मबोध की प्रेरणा देने वाला एक अद्वितीय अवसर भी है।

Ad Ad Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440