समाचार सच, कोटद्वार डेस्क। उत्तराखंड राज्य की रजत जयंती (25वें स्थापना दिवस) एवं पर्यावरण संरक्षण के प्रति समर्पित संस्था ग्रीन आर्मी देवभूमि के स्थापना दिवस की 8वीं वर्षगांठ के अवसर पर संस्था ने ‘स्वच्छता ही सेवा’ के संकल्प के साथ एक वृहद सफाई एवं जन-जागरूकता अभियान चलाया।
अभियान कोटद्वार स्थित ऐतिहासिक सिद्धबली हनुमान मंदिर के समीप सिद्धबली पार्क में संचालित किया गया। ग्रीन आर्मी के स्वयंसेवकों ने सामूहिक प्रयास से 10 से अधिक बैग भरकर प्लास्टिक और अन्य अपशिष्ट सामग्री एकत्रित की। संस्था ने इसे न केवल स्वच्छता की दिशा में कदम बताया, बल्कि प्लास्टिक प्रदूषण के विरुद्ध एक जन-प्रतिज्ञा भी कहा, जिससे देवभूमि की प्राकृतिक सुंदरता और पारिस्थितिकी को संरक्षित रखा जा सके।
सफाई अभियान के साथ टीम ने पर्यटकों, श्रद्धालुओं और स्थानीय नागरिकों को ‘स्वच्छ देवभूमि, स्वस्थ देवभूमि’ का संदेश दिया तथा सार्वजनिक स्थलों पर स्वच्छता बनाए रखने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर संस्था के अध्यक्ष शिवम नेगी ने कहा कि “राज्य स्थापना दिवस हमें उत्तराखंड की उस भावना की याद दिलाता है, जिसमें प्रकृति के प्रति आदर सर्वाेपरि है। हमारा यह अभियान नए उत्तराखंड के स्वच्छ संकल्प को समर्पित है।”
उन्होंने बताया कि संस्था भविष्य में भी ऐसे सामाजिक एवं पर्यावरणीय अभियानों को निरंतर जारी रखेगी, ताकि उत्तराखंड देश के सबसे स्वच्छ और हरित राज्यों में अपनी अग्रणी पहचान बनाए रखे। कार्यक्रम में संस्था के अध्यक्ष शिवम नेगी, उपाध्यक्ष शालिनी नेगी, कोषाध्यक्ष सौरभ धूलिया, सहसचिव शालिनी कुलाश्री, सदस्य अभय जुयाल, सुशांत कोहली, तथा स्वयंसेवक दीपक मेंदोला, संदीप रावत, कुलवीर नेगी, सुमित नेगी, सतेंद्र गुसाईं आदि उपस्थित रहे।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440

