-शिक्षा की किरण को घर – घर तक पहुंचाने का संकल्प
-जिला पंचायत को आदर्श व आय बढ़ाने पर फोकस
समाचार सच, हल्द्वानी। उत्तराखण्ड की राजनीति में महिलाओं के योगदान को नकारा नहीं जा सकता। राज्य निर्माण के दौरान जहां महिलाओं ने सड़क से संसद तक लड़ाई लड़ी। राज्य की राजनीति में उनका प्रतिनिधित्व संतोषजनक नहीं रहा लेकिन अपनी मौजूदगी राज्य की महिलाओं ने दमदार तरीके से दर्ज करायी। इधर नैनीताल जनपद में महिलाओं का प्रतिनिधित्व अपेक्षाकृत संतोषजनक माना जाता है। जहां जिला पंचायत अध्यक्ष महिला हैं, वहीं हल्द्वानी की विधायिका डॉ. इंदिरा हृदयेश व ब्लाक प्रमुख भी महिला ही हैं। पूर्व में जहां कमलेश शर्मा और बीना आर्या जिला पंचायत अध्यक्ष रही चुकी हैं, वहीं वर्तमान जिला पंचायत अध्यक्ष बेला तोलिया निर्विरोध चुनी जाने वाली पहली महिला हैं।
गौरतलब है कि नैनीताल जिला पंचायत को अध्यक्ष बेला तोलिया का बचपन सियासी माहौल में ही गुजरा है। जहां उनके दादा व ससुर प्रधान रहे, वहीं उनके पति भी बीडीसी सदस्य ग्राम प्रधान व निगम पार्षद हैं। जिला पंचायत अध्यक्ष बेला तोलिया अपनी प्राथमिकता गिनाते हुए कहती हैं कि ‘कोई भी बच्चा अनपढ़ न रहे’ इस कांसेप्ट पर उनका विशेष फोकस है। वे हर गांव में विकास की मूलभूत सुविधाएं पहुचांने के लिए कृतसंकल्प हैं। वहीं गरीबी में जीवन जी रहे लोगों विशेषकर महिलाओं के उत्थान के लिए प्रयासरत हैं। उनका कहना है कि देश को आगे बढ़ाने के लिए शिक्षा अहम है इसलिए वे अपने जिला पंचायत क्षेत्र में जो बच्चे शिक्षा से वंचित है उन्हें शिक्षित करने के लिए योजनाओं को अमलीजामा पहुंचाने का प्रयास कर रही हैं।
जिला पंचायत व भावी योजनाओं के बारे में समाचार सच न्यूज पोर्टल के संपादक, अजय चौहान व सहायक संपादक धीरज भट्ट ने उनसे विस्तृत बातचीत की। प्रस्तुत है बातचीत के विशेष अंश –
प्रश्न- सियासत के अलावा आपकी अभिरूचि किन क्षेत्रों में रही है?
बेला तोलिया – राजनीति के अलावा मेरी अभिरूचि समाज सेवा में रही है। पुनर्नवा व लायन्स क्लब के माध्यम से समाज के जरूरतमंदों तक सहायता पहुंचायी। वहीं नैब गौलापार में भी बच्चों के बीच जाकर उनके दुःख दर्द को बांटा। इसके अलावा सरकारी स्कूलों में पंखों की व्यवस्था की।
प्रश्न- जिला पंचायत सदस्य बनने से पूर्व आप किन-किन पदों पर रहीं ?
बेला तोलिया – जिला पंचायत सदस्य बनने से पूर्व में पनियाली ग्राम सभा की 2008 में बीडीसी सदस्य चुनी गयी और 2019 में जिला पंचायत सदस्य चुनी गई।
प्रश्न- राजनीति में पदार्पण की प्रेरणा किससे मिली?
बेला तोलिया – राजनीति मेरे परिजनों का पूर्व से ही नाता रहा है। जहां मेरे दादा गुलजारपुर बंकी (चकलुवा) के ग्राम प्रधान रहे वहीं मेरे ससुर उच्छप सिंह तोलिया लोहरियासाल के ग्राम प्रधान रहे। वहीं मेरे पति प्रमोद तोलिया 2003 में पनियाली के प्रधान रहे। वर्तमान में वे वार्ड नं. 38 से निगम पार्षद हैं। वे हल्द्वानी नगर निगम में सबसे अधिक मतों से जीतने वाले पार्षद हैं।
प्रश्न- वर्तमान में जिला पंचायत द्वारा क्या-क्या योजनाएं चलायी जा रही है?
बेला तोलिया – वर्तमान में जिला पंचायत का फोकस बिजली, पानी, सड़क पर है। विशेषकर जहां विद्युत/बिजली नहीं है। वहां पर सोलर लाइट (सौर उर्जा) बांटी जा रही है। कूड़ा करकट के लिए हरिद्वार जैसी ट्रचिंग ग्राउंड के लिए सीएम से मांग की गयी है। पहाड़ों में कूड़ा-करकट से पर्यावरण प्रदूषित होते जा रहा है। इसके लिए वहां पर डस्टबिन बांटे जा रहे हैं।
प्रश्न- महिलाओं के उत्थान के लिए जिला पंचायत क्या प्रयास कर रही है?
बेला तोलिया – जिला पंचायत का क्षेत्र सीमित होता है। इस क्षेत्र में विभिन्न प्रयास किये जा रहे हैं। महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने व उनकी सुरक्षा का विशेष ध्यान दिया जा रहा है।
प्रश्न- जिला पंचायत की आय बढ़ाने के लिए क्या उपाय किये जा रहे हैं ?
बेला तोलिया – राज्य में कुछ जिला पंचायतें ऐसी है जिनकी आय कम है। उनमें नैनीताल भी है। ग्रामीण क्षेत्र जो पहले जिला पंचायत के अधीन थे, उनके नगर निगम में शामिल होने के बाद भी आय में असर पड़ा है। हालांकि इसके लिए हाट बाजार व दुकान लगाये जा रहे हैं, जिससे आय में बढ़ोत्तरी हो सके। गेस्ट हाउसों को होम स्टे योजना के तहत किराये पर देकर धनोपार्जन की योजना है।
प्रश्न- परिवार व कार्यक्षेत्र में कैसे सामंजस्य निभाते हैं।
बेला तोलिया – मेरे दो बच्चे हैं। एक 12वीं और एक 10वीं में पढ़ती है। उनके लिए समय निकालना पड़ता है, इसके अलावा पति भी राजनीति में हैं। हम आपसी सामंजस्य व सहयोग से ही समाधान निकाल लेते हैं।
प्रश्न- नैनीताल जिला पंचायत को आदर्श जिला पंचायत बनाने को क्या प्रयास किये जा रहे हैं ?
बेला तोलिया – जिला पंचायत को आदर्श बनाने के लिए तमाम प्रयास किये जा रहे हैं, जिनमें विशेष फोकस सरकारी स्कूलों में सुधार, विकास कार्यों पर ध्यान दिया जा रहा है। सामूहिक रूप से अपने-अपने क्षेत्र में विकास की संस्कृति विकसित हो तो पांच सालों के अन्दर ही कायाकल्प हो जायेगा।
प्रश्न- पंचायत अध्यक्ष के रूप में आप क्या संदेश देना चाहती हैं ?
बेला तोलिया- जिला पंचायत अध्यक्ष के रूप में नैनीताल जिले की पंचायत को बेहतर बनाने के लिए आम लोगों का सहयोग चाहती हूं। वहीं जिला पंचायत को स्वच्छ बनाने के लिए सहयोग चाहती हूं।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440