सुरक्षा कर्मियों को चुनाव संबंधी दिये दिशा-निर्देश…

खबर शेयर करें

– मतदान केन्द्रों से 200 मीटर पहले सभी वाहनों को रोका जायगा – पुलिस कर्मी मतदाताओं के साथ निवम्रता एवं शालीनता से करें व्यवहार

समाचार सच , हल्द्वानी । जनपद में लोक सभा निर्वाचन का मतदान 11 अप्रैल को शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के लिए लगाए गए सुरक्षा कर्मियों को जिला निर्वाचन अधिकारी श्री विनोद कुमार सुमन तथा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री सुनील कुमार मीणा ने ब्रीफिंग कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। अपने सम्बोधन में श्री सुमन ने कहा कि शान्तिपूर्ण एवं भयमुक्त वातावरण में मतदान प्रक्रिया को सम्पन्न कराने में सुरक्षा कर्मियों की महत्वपूर्ण भूमिका है। उन्होंने कहा कि आप सभी अनुभवी हैं तथा अनेक निर्वाचन आप द्वारा सम्पन्न कराए गए हैं, अपने अनुभवों एवं तत्परता के साथ इस लोक सभा निर्वाचन के मतदान को सम्पन्न कराए।

यह भी पढ़ें -   २२ दिसम्बर २०२४ रविवार का पंचांग, जानिए राशिफल में आज का दिन कैसा रहेगा आपका…

उन्होंने कहा कि हमारी कार्यप्रणाली इस प्रकार की होनी चाहिए कि जिले का मतदाता भयमुक्त होकर मतदान केन्द्रो पर आए और स्वतंत्र रूप से अपने मताधिकार का प्रयोग करे। हमारा उद्देश्य है कि जनपद में शतप्रतिशत मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करे।  अपने सम्बोधन में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री मीणा ने पुलिस अधिकारियों एवं सुरक्षा कर्मियों से कहा कि सौंपे गए दायित्वों को आपसी तालमेल, तत्पर एवं दृढ़ता के साथ सम्पन्न करें। अपनी ड्यूटी को पूरी चैकसी के साथ अंजाम दें। उन्होंने कहा कि मतदान केन्द्रो पर अनाधिकृत व्यक्तियों का प्रवेश वर्जित है। केन्द्रो पर आने वाले मतदाताओं एवं दिव्यांग मतदाताओं को भरसक मदद करें तथा उनका मागदर्शन करें। मतदान केन्द्रों से 200 मीटर पहले सभी वाहनों आदि को अवश्य रोका जाए, मतदान केन्द्रों पर केवल व्यवस्था में लगे शासकीय वाहन ही आवागमन करेंगे। किसी भी प्रकार की सामाग्री मतदान केन्द्र या उसके आसपास नहीं होनी चाहिए। सभी पुलिस कर्मी मतदाताओं के साथ निवम्रता एवं शालीनता से व्यवहार करें।

यह भी पढ़ें -   विज्डम स्कूल में शिक्षकों के लिए विशेष कार्यशाला का आयोजन

श्री मीणा ने बताया कि आवश्यक सेवाओं से जुड़े तथा व्यक्तिगत वाहन मतदान के दिन चलेंगे। व्यवसायिक गतिविधियों से जुड़े वाहन मतदान अवधि में पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेंगे।

बैठक में अपर पुलिस अधीक्षक अमित श्रीवास्तव, रचिता जुयाल, अपर पुलिस अधीक्षक विजिलेंस अमित श्रीवास्तव, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व सुरेन्द्र सिंह जंगपांगी, सहायक रिटर्निंग आॅफीसर व पुलिस अधिकारी आदि मौजूद थे। 

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440