गुरुदेव फाउंडेशन ने भीमताल में होली का ऐसा रंग जमाया कि वह वृंदावन जैसा नजर आया

खबर शेयर करें

Gurudev Foundation set Holi colors in Bhimtal in such a way that it looked like Vrindavan

समाचार सच, हल्द्वानी/भीमताल। गुरूदेव फाउंडेशन द्वारा भीमताल में होली मिलन का कार्यक्रम का आयोजन किया जिसमें संस्था ने भीमताल की मातृशक्तियांे को गीता प्रदान कर सम्मानित किया। इससे पूर्व होली मिलन के कार्यक्रम में गायिका पूजा मोंगा ने श्री श्याम होली गायन किया तथा महिला मंडल द्वारा होली गायकी हुई व श्री कृष्णा राधा के संग फूलों व रंगों की होली खेली गयी, जिसमें मिस्का और सौम्या को कृष्ण राधा बनी और उनके साथ फ़ूलों की होली खेली गयी, होली के उपरांत फाउंडेशन द्वारा महिला सम्मान समारोह किया गया।

यह भी पढ़ें -   रुद्रपुर में लापता युवक का शव मिला, परिजनों ने लगाया पत्नी पर हत्या का आरोप

जिसमें फॉरेंसिक डिपार्टमेंट के डायरेक्टर डॉक्टर दयाल शरण तथा चेयरमैन दीपेन्द्र सिंह चुनौतियां को मुख्य अतिथि के रूप मे गुरुदेव फाउंडेशन की संस्थापक हर्षिता शर्मा द्वारा सम्मानित किया गया और विशिष्ट अतिथि रेणु शरण तथा मुक्ता रहीं महिला सम्मान में भीम ताल की माता शक्तियों को गीता देकर सम्मानित किया गया कार्यक्रम को सफल बनाने में फाउंडेशन के सदस्य सोनी आर्य ं, पूर्णिमा, जानकी, गंगा, रेखा, सुधा, रेणु, प्राची, रीता, भावना का बहुत सहयोग रहा।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440