हल्द्वानीः स्कूल जा रहे मासूम को 18 टायर ट्रक ने कुचला, ग्रामीणों का फूटा गुस्सा

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी। नैनीताल जिले के गोरापड़ाव में सोमवार सुबह दर्दनाक हादसे में एक 7 साल के मासूम की जान चली गई। लालकुआं स्टोन क्रशर के सामने 18 टायर वाले ट्रक ने स्कूल जा रहे बच्चे को कुचल दिया। घटना के बाद क्षेत्र में कोहराम मच गया। आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क पर धरना देकर प्रशासन और स्टोन क्रशर प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी की।

जानकारी के अनुसार हाथीखाल निवासी राधेश्याम कश्यप अपने बेटे अरविंद (7) को स्कूल छोड़ने जा रहे थे। गोरापड़ाव स्थित लालकुआं स्टोन क्रशर के मुख्य द्वार के पास ट्रक सड़क पर बने गड्ढे की वजह से संतुलन खो बैठा। ट्रक का एक टायर अरविंद के ऊपर चढ़ गया। गंभीर रूप से घायल अरविंद को तुरंत सुशीला तिवारी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। हादसे से परिवार में मातम छा गया और स्थानीय लोग आक्रोशित हो गए।

यह भी पढ़ें -   उत्तर प्रदेश के पीलीभीत में तीन खालिस्तानी आतंकियों का खात्मा, यूपी-पंजाब पुलिस की बड़ी कामयाबी

घटना के बाद सैकड़ों ग्रामीण और महिलाएं मौके पर जमा हो गए। हाथीखाल क्षेत्र के लोगों ने स्टोन क्रशर के गेट के सामने सड़क पर धरना दिया। उन्होंने स्टोन क्रशर से वाहनों के भारी आवागमन को दुर्घटनाओं का मुख्य कारण बताते हुए उन्हें बंद करने की मांग की। ग्रामीणों का कहना है कि भारी वाहनों के कारण सड़क की हालत बेहद जर्जर हो चुकी है, जिससे हादसों का खतरा बढ़ गया है। इसके बावजूद, प्रशासन और जनप्रतिनिधियों ने कभी कोई ठोस कदम नहीं उठाया।

यह भी पढ़ें -   उत्तराखंड में नगर निकाय चुनाव की तैयारियां अंतिम चरण में, इस दिन अंतिम अधिसूचना जारी करने की संभावना

प्रशासन का आश्वासन, धरना समाप्त
हालात बिगड़ते देख उपजिलाधिकारी (एसडीएम) परितोष वर्मा मौके पर पहुंचे। उन्होंने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि मृतक अरविंद के परिवार को उचित मुआवजा दिया जाएगा और खराब सड़क को जल्द ठीक कराया जाएगा। उनके आश्वासन के बाद ग्रामीणों ने धरना समाप्त किया।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440