हल्द्वानीः अधिवक्ता उमेश नैनवाल हत्याकांड का 36 घंटे में खुलासा, हत्यारोपी दिनेश नैनवाल गिरफ्तार

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी। यहां मुखानी थाना क्षेत्र में हुए अधिवक्ता उमेश नैनवाल हत्याकांड (Haldwani: Advocate Umesh Nainwal murder case) का नैनीताल पुलिस ने 36 घंटे के भीतर बुधवार को खुलासा कर दिया हैै। पुलिस ने इस हत्याकांड में शामिल हत्यारोपी दिनेश नैनवाल को यहां लामाचौड़ स्थित फार्मग्रिल रेस्ट्रोरेंट के पास से चैकिंग के दौरान पकड़ा है। पुलिस के अनुसार पूछताछ में हत्यारोपी ने उक्त हत्या जमीनी विवाद को लेकर गुस्से में की है।

ज्ञात हो कि 7 अक्टूबर सोमवार रात कमलुवागांजा में रामलीला चल रही थी। जहां ग्राम पूरनपुर नैनवाल निवासी अधिवक्ता उमेश नैनवाल पहुंचे थे। रात करीब साढ़े 10 बजे मंच पर उमेश के बेटे आदित्य परशुराम का मंचन कर रहे थे। उमेश दर्शक दीर्घा में खड़े होकर बेटे की वीडियो बना रहे थे। इसी बीच उनका चचेरा भाई दिनेश नैनवाल पहुंचा और उमेश को तमंचे से उनकी पीठ पर गोली मार दी थी। उमेश खून से लथपथ हो जमीन पर गिर पड़े। आसपास के लोग लहुलुहान हालत में उमेश को कुसुमखेड़ा स्थित सेंट्रल हास्पिटल ले गए। जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया था। इधर सूचना मिलते ही पुलिस सकते में आ गई और तत्काल एसएसपी समेत अन्य आला अधिकारी मौके पर पहुंचे। बीते दिवस मृतक उमेश नैनवाल की पत्नी कल्पना नैनवाल द्वारा दी तहरीर पर दिनेश नैनवाल को हत्या करने के आरोपी में केस दर्ज किया। साथ ही तहरीर में दिनेश पर हत्या करने और अपने साथी दीपक बुधानी के साथ भाग जाने की बात की गई थी।

यह भी पढ़ें -   विकास पुरुष नारायण दत्त तिवारी की सोच को आगे बढ़ा रहे हैं दीपक बल्यूटिया

इधर सूचना के बाद एसएसपी प्रहलाद मीणा के निर्देश पर मामले में शामिल हत्यारोपी की गिरफ्तारी के लिए अधिकारियों ने पुलिस टीम बनाई। जिस पर एसपी सिटी हल्द्वानी प्रकाश चन्द्र व क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी नितिन लोहनी के पर्यवेक्षण’ में थानाध्यक्ष विजय मेहता के नेतृत्व’ में गठित पुलिस टीम अभियुक्त की तलाश में चौकी लामाचौड़ क्षेत्र में चैकिंग कर रही थी। तभी चैकिंग के दौरान हत्या के मामले में शामिल अभियुक्त दिनेश नैनवाल गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने अभियुक्त की ’तलाशी में अभियुक्त से 1 अवैध तमंचा 312 बोर व 1 जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद किया है।

आज यहां बहुद्देशीय में सभागार में एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा ने जानकारी देते हुए उमेश नैनवाल हत्याकांड का खुलासा करते हुए बताया कि इस मामले के हत्यारोपी दिनेश नैनवाल को गिरफ्तार कर लिया है। उन्होनंे बताया कि पूछताछ में आरोपी दिनेश नैनवाल ने बताया कि उसके चाचा हेम चन्द्र नैनवाल की लगभग 18-19 बीघा जमीन पूरनपुर नैनवाल में थी जिनका कोई वारिस नहीं था जिनकी मृत्यु भी लगभग 3-4 महीने पहले हो गयी थी। इस जमीन को लेकर मृतक उमेश चन्द्र नैनवाल से विवाद’ चल रहा था, सभी नैनवाल रिश्तेदारो द्वारा उक्त जमीन को स्कूल या पार्क या किसी सामाजिक संस्था को दान करने पर सहमती जतायी थी। परन्तु मृतक उमेश नैनवाल द्वारा इसमे आपत्ति जतायी जा रही थी जमीन को लेकर विवाद कर रहा था जिस कारण उसने गुस्से में आकर गोली मार दी।

यह भी पढ़ें -   उत्तराखण्ड: एलबीएस अकादमी के एमटीएस विभाग में कार्यरत युवक का मिला शव, महिला की वेशभूषा धारण कर लगाई थी चूड़ियां और बिंदी

हत्यारोपी को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उपनिरीक्षक विजय सिंह मेहता, नीरज भाकुनी, पंकज जोशी, संजीत राठौर, बलवंत कम्बोज, हे0का0 ललित श्रीवास्तव सहित चंदन नेगी, धीरज सूगडा, गणेश गिरी, सुरेश देवडी, अनूप तिवारी, प्रवीण सिंह, जीवन कुमार, अरविन्द बिष्ट, राजेश बिष्ट आदि सिपाही शामिल थे। पुलिस टीम के उत्साहवर्धन हेतु 2500 रूपये के नगद धनराशि से पुरूस्कृत करने की घोषणा की है।

Ad Ad Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440