हल्द्वानीः बहनोई ने धन दोगुना करने के नाम पर महिला से ठगे 19 लाख रुपये

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी। नैनीताल जिले के हल्द्वानी में एक महिला ने अपने बहनोई पर धोखाधड़ी का आरोप लगाते हुए मुखानी थाना में मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने महिला की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ जांच शुरू कर दी है।

पुलिस के मुताबिक, कमलुवागांजा निवासी सुशीला ने अपने गाजियाबाद के विजय नगर निवासी बहनोई, जो कि एलआईसी एजेंट हैं, पर 19 लाख रुपये हड़पने का आरोप लगाया है। महिला का कहना है कि बहनोई ने धन दोगुना करने का झांसा देकर उसे एफडी और एलआईसी पॉलिसी तुड़वाने के लिए मजबूर किया और फर्जी रसीद देकर रकम हड़प ली।

यह भी पढ़ें -   १६ सितम्बर २०२५ मंगलवार का पंचांग, जानिए राशिफल में आज का दिन कैसा रहेगा आपका…

इसके अलावा, आरोपी ने पीड़िता से ढाबा खोलने के नाम पर 4 लाख रुपये और सेकेंड हैंड वाहन दिलाने के नाम पर 1.30 लाख रुपये अलग से लिए। यह पूरी रकम 2022 से फरवरी 2023 के बीच दी गई थी।
महिला का आरोप है कि जब उसने अपनी रकम वापस मांगी, तो बहनोई ने धमकाना शुरू कर दिया। बहनोई के परिवार वालों ने भी पैसे लौटाने की सहमति जताई थी, लेकिन बाद में वे भी धमकी देने लगे। इतना ही नहीं, आरोपी के परिवार ने बहनोई को गाजियाबाद से कहीं और भेज दिया और गाजियाबाद में उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट भी दर्ज करा दी।

यह भी पढ़ें -   कैस्टर ऑयल के फायदे हेल्थ के लिए चाहते हैं तो जान लें कैसे करें इस्तेमाल

महिला की शिकायत पर मुखानी थाना पुलिस ने धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। थाना प्रभारी विजय मेहता ने बताया कि पूरे मामले की गहन जांच की जा रही है और जल्द ही आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440