समाचार सच, हल्द्वानी। महानगर हल्द्वानी के एक कारोबारी महिला को लखनऊ की कंपनी ने ढाई लाख रुपये का चूना लगा दिया है। महिला ने नये कारोबार के लिये यह रकम बैंक से कर्ज लेकर कंपनी को उपलब्ध करवायी थी। पीड़िता द्वारा दी तहरीर पर पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार पार्वती बिष्ट की यहां डहरिया में मैं जगदम्बा कम्प्यूटर्स एंड ग्राफिक्स के नाम से दुकान है। पार्वती बिष्ट ने पुलिस को दी तहरीर में कहा है कि लखनऊ की रन मल्टी सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड कंपनी ने अपने सेल्स हेड विजय मिश्रा को भेजकर एग्रीमेंट किया और कुमाऊं क्षेत्र का सुपर स्टाकिस्ट बनाया। कंपनी ने भेजे गए माल को बेचने के लिए सेल्स मैन गोविंद बोरा को रखा था। पहली बार कंपनी ने 346930 का माल भेजा। जिसमें से लगभग 230000 का माल सेल्स मैन गोविंद बोरा ने तीन डिस्ट्रीब्यूटर बनाकर बेचा। उसके उपरांत कंपनी ने 250000 रुपये लेकर दोबारा माल मंगवाने के लिए कहा। पार्वती ने तहरीर में बताया है कि उक्त धनराशि उन्होंने बैंक से कर्ज में लेकर तीन किस्तों में दी। इसके बाद सेल्स मैन गोविंद बोरा व सेल्स हेड विजय मिश्रा ने फोन काल उठाना बंद कर दिया। कंपनी के डायरेक्टर हरभजन सिंह ने जनवरी में माल भेजने को कहा। मगर आज तक न तो माल भेजा और न ही रुपये वापस कर रहे हैं। पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर उक्त आरोपितों पर धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी हैं।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440