हल्द्वानीः आयुक्त दीपक रावत ने जनसुनवाई में दिलाया ई-रिक्शा स्वामी को न्याय

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी। आयुक्त एवं मुख्यमंत्री सचिव दीपक रावत ने मंगलवार को कैम्प कार्यालय हल्द्वानी में जनसुनवाई कर विभिन्न पक्षों की समस्याएं सुनीं और उनके समाधान के निर्देश दिए।

जनसुनवाई के दौरान ई-रिक्शा स्वामी ईश्वर प्रसाद की शिकायत पर आयुक्त ने यात्री एजेंसी ट्रांसपोर्ट नगर, हल्द्वानी से 10 हजार रुपये की धनराशि वापस दिलवाई।

ईश्वर प्रसाद, निवासी तीनपानी, हल्द्वानी ने बताया कि उन्होंने 27 मई 2024 को एजेंसी से 1,87,000 रुपये में ई-रिक्शा खरीदा था, जिसकी एक वर्ष की वारंटी थी। वारंटी के अनुसार, आंतरिक पार्ट्स और टूट-फूट की मरम्मत एजेंसी द्वारा की जानी थी। लेकिन छह माह बाद जब रिक्शा मरम्मत के लिए भेजा गया, तो एजेंसी ने ओरिजिनल पार्ट्स की जगह डुप्लीकेट पार्ट्स लगा दिए, जिससे रिक्शा बार-बार खराब होने लगा।

यह भी पढ़ें -   पिथौरागढ़ में भाई ने भाई की हत्या की, गांव में मची सनसनी, आरोपी गिरफ्तार

ईश्वर प्रसाद ने बाजार से अपने खर्च पर रिक्शा की मरम्मत करवाई, जिसमें 10 हजार रुपये खर्च हुए। उन्होंने यह मामला आयुक्त के समक्ष उठाया और एजेंसी स्वामी से रकम वापस दिलाने की मांग की।

आयुक्त ने जब प्रस्तुत किए गए पार्ट्स की जांच कराई तो वे असली कंपनी के नहीं पाए गए। इस पर उन्होंने तत्काल एजेंसी स्वामी को 10 हजार रुपये लौटाने के निर्देश दिए। साथ ही, आरटीओ संदीप सैनी को शहर की सभी ई-रिक्शा एजेंसियों की जांच के आदेश दिए। आयुक्त ने सख्त हिदायत दी कि दोषी पाए जाने पर संबंधित के खिलाफ कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।

यह भी पढ़ें -   १८ मार्च २०२५ मंगलवार का पंचांग, जानिए राशिफल में आज का दिन कैसा रहेगा आपका…

कालोनीवासियों को मिला समाधान
जनसुनवाई के दौरान अमलतास सोसाइटी हल्द्वानी के निवासियों ने अपनी कालोनी में एजीएम (वार्षिक आम बैठक) कराने में हो रही दिक्कतों की शिकायत की। उन्होंने बताया कि कालोनाइजर द्वारा एजीएम कराने का विरोध किया जा रहा है। इस पर आयुक्त ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि यदि कोई व्यक्ति एजीएम में बाधा डालता है, तो उसके विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाए।

Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440