हल्द्वानीः कांग्रेस ने मेयर पद के लिए ललित जोशी का नामांकन दाखिल कर दिखाया दमखम

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी। नगर निकाय चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस ने अपने मेयर पद के प्रत्याशी ललित जोशी के नामांकन के साथ अपनी ताकत का प्रदर्शन किया। कांग्रेस कार्यकर्ताओं और समर्थकों की भारी भीड़ ने रोड शो के दौरान पार्टी की एकजुटता और जोश को दर्शाया।

कांग्रेस प्रत्याशी ललित जोशी ने भाजपा प्रत्याशी गजराज बिष्ट के खिलाफ अपनी जीत का दावा करते हुए कहा कि उन्हें जनता का अपार समर्थन मिल रहा है। उन्होंने विश्वास जताया कि पार्टी कार्यकर्ताओं और नेताओं के सहयोग से कांग्रेस की विजय सुनिश्चित होगी। ललित जोशी ने कहा वह भाजपा के प्रत्याशी गजराज बिष्ट के साथ छात्र राजनीति में धूल चटा चुके हैं. महाविद्यालय की जीत को पुनः दोहराएंगे। कार्यकर्ता व पार्टी के नेताओं और जनता का उनको असीम प्यार मिल रहा है. उनकी जीत सुनिश्चित है।

यह भी पढ़ें -   एमबीपीजी कॉलेज हल्द्वानीः छात्रसंघ चुनाव से पहले बवाल, पुलिस ने लाठीचार्ज कर संभाली स्थिति

हल्द्वानी विधायक सुमित हृदयेश ने भाजपा पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि पिछले 10 वर्षों में भाजपा के मेयर ने जनता की उम्मीदों पर पानी फेर दिया है। उन्होंने कहा कि इस बार जनता भाजपा से जवाब मांगेगी और कांग्रेस को चुनेगी।
पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गोविंद सिंह कुंजवाल ने कहा कि नगर निगम क्षेत्र में जनता सड़क, बिजली, और पानी जैसी मूलभूत समस्याओं से परेशान है। उन्होंने भरोसा जताया कि इस बार कांग्रेस को व्यापक जनसमर्थन मिलेगा।

यह भी पढ़ें -   विश्वकर्मा दिवस 2025: भगवान विश्वकर्मा की आराधना की जाती है, साथ ही मशीनों, औजारों और वाहनों की भी पूजा की जाती है

ललित जोशी के नामांकन के दौरान कांग्रेस ने एक बड़ा रोड शो आयोजित किया, जिसमें पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने अपनी ताकत का प्रदर्शन किया। रोड शो ने कार्यकर्ताओं में नया उत्साह भर दिया और हल्द्वानी की जनता में कांग्रेस की सक्रियता का संदेश दिया।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440