समाचार सच, हल्द्वानी। हरेला पर्व के उपलक्ष्य पर हल्द्वानी क्रिकेट एकेडमी एवं रॉव मार्शल आर्ट एकेडमी ने संयुक्त रूप से तल्ली हल्द्वानी उन्नति गार्डन में फलदार वृक्ष के पौधे रोपण किया। इस मौके पर इन पौधों के संरक्षण के रखरखाव का संकल्प भी लिया गया।
इस मौके पर पूर्व प्रधान एवं क्रिकेट एकेडमी के प्रबंधक बंशी सिंह बिष्ट ने कहा कि हर साल वन महोत्सव बनाया जाता है और वृक्षारोपण का काम किया जाता है। हमें भी अधिक-से-अधिक पेड़-पौधे लगाने चाहिए और स्वास्थ्य के उपहार को वृक्षों से प्राप्त करना चाहिए। हम वृक्षों को बचाकर धरती को सुंदर, हर भरा और जीवन योग्य बना सकते हैं।
इस दौरान दोनों एकेडमी के खिलाड़ियों ने संयुक्त रूप से पौधों को लगाने व उनका संरक्षण के रखरखाव का संकल्प लिया।
पौधारोपण कार्यक्रम में मुख्य रूप से रॉव मार्शल आर्ट एकेडमी के डायरेक्टर एवं कराटे प्रशिक्षक रोहित यादव, हरेन्द्र सिंह बिष्ट, क्रिकेट कोच कृष्णा मेहरा, किशोर भण्डारी, प्रत्युष गुप्ता, हर्ष जोशी, चन्दन सिंह बिष्ट, सौरभ कार्की, नवीन, राहुल जोशी, लवेन्द्र सिंह सहित आदि लोग शामिल थे।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440