हल्द्वानीः एफटीआई के जंगल में मिली थी लाश, परिजनों ने हत्या का लगाया आरोप

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी। महानगर की मंडी चौकी क्षेत्र के एफटीआई के जंगल में निजी विश्वविद्यालय के छात्र दिव्यांशु पांडे की संदिग्ध परिस्थितियों में लाश मिलने का मामला तूल पकड़ने लगा है। मृतक के परिजन और स्थानीय लोग सोमवार को एसएसपी कार्यालय पहुंचे और पुलिस क्षेत्राधिकारी से मुलाकात कर दिव्यांशु की मौत को हत्या करार दिया। परिजनों ने दिव्यांशु के दोस्त पर हत्या का आरोप लगाते हुए निष्पक्ष जांच और जल्द गिरफ्तारी की मांग की है।

7 दिसंबर की शाम दिव्यांशु पांडे का शव जंगल में एक पेड़ से लटका हुआ पाया गया था। बताया जा रहा है कि दिव्यांशु दोस्तों के साथ जंगल में पार्टी करने गया था, जहां उसकी संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतक के परिजनों का कहना है कि उनकी बेटे की हत्या कर इसे आत्महत्या का रूप देने की कोशिश की जा रही है। मृतक के परिवार और स्थानीय लोगों ने जल्द मामले का खुलासा करने और दोषियों को सजा दिलाने की मांग की है। परिजनों का आरोप है कि दिव्यांशु की मौत को लेकर पुलिस की जांच धीमी है और निष्पक्षता में कमी हो सकती है।

यह भी पढ़ें -   विज्डम स्कूल में शिक्षकों के लिए विशेष कार्यशाला का आयोजन

पुलिस जांच में जुटी, परिजनों की तहरीर पर केस दर्ज
परिजनों की तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने कुछ छात्रों से पूछताछ भी की है। हल्द्वानी पुलिस क्षेत्राधिकारी नितिन लोहनी ने बताया कि मामले में मेडिकल बोर्ड का गठन किया गया है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

यह भी पढ़ें -   उत्तराखण्डः जंगल में मिला बुजुर्ग महिला का क्षत-विक्षत शव, जंगली जानवर का हमला होने की आशंका

पोस्टमार्टम और फॉरेंसिक रिपोर्ट के बाद होगा खुलासा
पुलिस ने कहा कि पोस्टमार्टम और फॉरेंसिक रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा हो सकेगा। जांच में सामने आए तथ्यों के आधार पर कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने परिजनों को हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया है और कहा है कि मामले की बारीकी से जांच की जा रही है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440