हल्द्वानीः देवभूमि ट्रांसपोर्ट महासंघ की कार्यकारिणी का विस्तार, हरजीत सिंह चड्ढा बने प्रदेश प्रवक्ता और सोशल मीडिया प्रभारी

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी। देवभूमि ट्रांसपोर्ट महासंघ की कार्यकारिणी सदस्यों की बैठक रविवार को सम्पन्न हुई, जिसमें संगठन के विस्तार और नई जिम्मेदारियों का बंटवारा किया गया। बैठक में सर्वसम्मति से तेजतर्रार युवा ट्रांसपोर्टर नेता हरजीत सिंह चड्ढा को महासंघ का प्रदेश प्रवक्ता एवं सोशल मीडिया प्रभारी नियुक्त किया गया। उनकी सक्रियता और संगठन के प्रति समर्पण को देखते हुए उन्हें यह महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी गई।

Ad Ad

संगठन की बैठक में राकेश जोशी को एक बार फिर अध्यक्ष पद के लिए चुना गया, जिससे उनके नेतृत्व पर सभी सदस्यों ने अपना विश्वास जताया। साथ ही संगठनात्मक मजबूती के लिए आफताब हुसैन को कोऑर्डिनेटर बनाया गया।

इसके अलावा, विमल कांडपाल, नवीन पंत और जय उप्रेती को कार्यकारिणी सदस्य के रूप में जिम्मेदारियां दी गईं, जबकि हरपाल सिंह सेठी को विशेष आमंत्रित सदस्य और संगठन का सलाहकार नियुक्त किया गया।

बैठक में कई वरिष्ठ और सक्रिय सदस्य भी मौजूद रहे, जिनमें पंडित दिया किशन शर्मा, भास्कर मेहता, गिरीश मेलकानी, हरीश मेहता, किशोर कोश्यारी, ललित पाठक, जसपाल सिंह मालदार, जसमीत सिंह और मुकेश रावत प्रमुख रहे।
सभी ने संगठन को और अधिक मजबूत बनाने तथा ट्रांसपोर्टरों के हितों के लिए मिलकर कार्य करने का संकल्प लिया।

Ad Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440